खेल

प्रियांशु और अनुपमा को अनेक उलटफेरों के बीच इंडिया इंटरनेशनल खिताब

Paliwalwani
प्रियांशु और अनुपमा को अनेक उलटफेरों के बीच इंडिया इंटरनेशनल खिताब
प्रियांशु और अनुपमा को अनेक उलटफेरों के बीच इंडिया इंटरनेशनल खिताब

भोपाल : (धर्मेश यशलहा...) म.प्र. के प्रियांशु राजावत ने इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैंलेज बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष एकल खिताब जीता,एक के बाद एक सीडेड खिलाड़ियों की हार के बाद 12वें क्रम की अनुपमा उपाध्याय ने महिला एकल खिताब हासिल किया,. कर्नाटक के बैंगलुरू में 19 से 24अक्टूबर तक हुई  इस स्पर्धा में विश्व नंबर 211नवें क्रम के प्रियांशु राजावत ने 10वें क्रम के  रघु मरिसामी को 12-21,21-10,21-8 से 45 मिनट में हराया, सेमीफाइनल में रघु ने चौथे क्रम मिठुन मंजुनाथ को 21-15,21-17 से और क्वार्टर फाइनल में प्रथम क्रम के सुभांकर  डे को 21-15,8-21,21-17 से हराकर उलटफेर किया, प्रियांशु राजावत ने सेमीफाइनल में  उलटफेरी सिद्धांत गुप्ता को 21-14,21-11से28मिनट  हराया, सिद्धांत ने क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम के किरण जार्ज को 21-19,21-9से हराकर उलटफेर किया था, प्रियांशु क्वार्टर फाइनल में मैस्नाम  मैराबा लुवांग से 18-21,22-20,21-16 से एक घंटे के संघर्ष में जीते, प्रियांशु 10सितम्बर को यूक्रेन इंटरनेशनल सीरीज स्पर्धा जीत चुके हैं, 12वें क्रम की अनुपमा उपाध्याय ने उन्नति हूडा को 21-19, 21-16से 44मिनट में हराया, सेमीफाइनल में उन्नति ने आशी रावत को 21-16,21-8से और  अनुपमा ने इसरानी बरुआ को 21-18,21-15 से पराजित किया, उन्नति ने दूसरे क्रम की मुग्धा आग्रे को 21-17,21-15से क्वार्टर फाइनल में हराकर उलटफेर किया, पादुकोण एकेडमी कीअनुपमा ने अपने कोर्ट पर 6ठें क्रम की रिया मुखर्जी को 21-10,24-22से क्वार्टर फाइनल में और तीसरे क्रम की मालविका बंसोड़ को 21-16,21-16से प्रि क्वार्टर फाइनल में हराकर उलटफेर किये,प्रथम क्रम की आकर्षी कश्यप , श्रुति मुंदड़ा से 15-21,14-21से और सातवें क्रम की इरा शर्मा, इशरानी से 21-18,10-21,15-21से प्रि क्वार्टर फाइनल में हार गई, नवें क्रम की श्रुति मुंदड़ा, क्वार्टर फाइनल में इसरानी से 17-21,21-19,10-21से हारी,  तीसरे क्रम के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड़ पंजिला ने पुरुष युगल फाइनल में प्रथम क्रम के अरुण जार्ज और संयम शुक्ला को 24-22,13-21,22-20 से एक घंटे में हराया, 

 तनिषा और गायत्री दो फाइनल में : तनीषा क्रास्टो दो फाइनल खेलते हुए मिश्रित युगल में इशान भटनागर के साथ विजेता रही,  तीसरे क्रम के तनीषा और इशान ने फाइनल में साईंप्रतीक और गायत्री गोपीचंद को 21-16,21-19से हराया,साईं प्रतीक और गायत्री ने सेमीफाइनल में प्रथम क्रम के वैंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन को 21-16,21-16से हराकर सेमीफाइनल में बाहर किया, गायत्री भी दो फाइनल खेलते हुए महिला युगल में ट्रेसा जोली के साथ विजेता रही, ट्रेसा और गायत्री ने फाइनल में तनीषा क्रास्टो और रितुपर्णा पंडा को 23-21,21-14 से हराया.

कोरोना महामारी के बाद देश में 2019के बाद  होनेवाली यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा है, यह स्पर्धा  2020में नहीं हो सकी, भारतीय बैडमिंटन संगठन(बी.ए.आई )अपने वार्षिक कैलेंडर को जल्दी ही अंतिम रुप दे रहा हैं, बैंगलुरू में स्पर्धा समापन में भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव अजय सिंघानिया और इवेंट सचिव ओमार रशीद मौजूद, यु.विमलकुमार मौजूद थे/

धर्मेश यशलहा-सरताज अकादमी “स्मैश“

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News