खेल
इंग्लैंड की शर्मनाक हार, 131 पर ऑल आउट : केशव ने चार विकेट चटकाए
paliwalwani
इंग्लैंड. साउथ अफ्रीका की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने इंग्लैंड गई है. साउथ अफ्रीका ने पहले ही मैच में इंग्लैंड को उसके ही घर में बुरी तरह हराया है.
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है. पहले ODI में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया है. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक, बेन डकेट और जो रूट समेत तमाम खिलाड़ी फ्लॉप रहे. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज बने. पहले मैच में केशव ने चार विकेट चटकाए. वहीं जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने आई, तब एडन मार्करम ने जीत को और भी आसान बना दिया. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से पहला वनडे मैच 7 विकेट से जीत लिया.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच हेडिंग्ले में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं इंग्लैंड की टीम अपने ही घर में पहले वनडे में पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 24.3 ओवर में ही 131 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जेमी स्मिथ के अलावा इंग्लैंड की टीम के सभी धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. स्मिथ ने 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, बाकी कोई और बल्लेबाज 15 से ज्यादा रन नहीं बना सका.
साउथ अफ्रीका की टीम जब 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तब ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम ने अकेले ही पूरा मैच अपने हाथ में ले लिया. मार्करम ने 55 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं रियान रिकल्टन 59 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 20.5 ओवर में ही सात विकेट से जीत लिया.
साउथ अफ्रीका की टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है. इस दौरे पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका ने पहला ODI जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.