खेल
IND vs WI Day-2 : दूसरे दिन का खेल समाप्त, पहली पारी में भारत 448/5, विंडीज पर अब तक 286 रन की बढ़त
paliwalwani
अहमदाबाद.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में विंडीज पर 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 448 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 104 रन और वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा। टीम ने दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 327 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। भारत को शुभमन गिल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के रूप में तीन झटके लगे। यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (7) गुरुवार को ही पवेलियन लौट गए थे।
गिल ने आज अर्धशतक लगाया। वह 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। वह 12 चौके की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। वह 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त अब तक 286 रन की हो चुकी है।
ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में पहला शतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन चौका लगाकर शतक पूरा किया। इससे पहले टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 90 रन की थी। वह टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारत ने चार विकेट गंवाकर 394 रन बना लिए हैं। फिलहाल जुरेल 104 रन और रवींद्र जडेजा 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत की वेस्टइंडीज पर 232 रन की बढ़त हो चुकी है।
जुरेल के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टेस्ट में शतक बनाया है। जडेजा का यह टस्ट में छठा शतक रहा। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका दूसरा शतक रहा। भारत ने पांच विकेट गंवाकर 439 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की बढ़त 277 रन की हो चुकी है। जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए।





