खेल
दुनिया के मशहूर रेसलर हल्क होगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
paliwalwani
WWE (World Wrestling Entertainmen) के इतिहास में सबसे यादगार और ताकतवर चेहरों में से एक रेसलर हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 साल की उम्र में फ्लोरिडा के अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। घर पर मौजूद लोग जबतक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। WWE की तरफ से भी शोक जताते हुए कहा गया कि हल्कामेनिया सिर्फ एक शब्द नहीं था, वो एक युग था जिसे हल्क होगन ने बनाया।
आपको बता दें कि 11 अगस्त, 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्मे हल्क रेसलिंग के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई। यूएस वीकली की रिपोर्ट के अनुसार, जून में हल्क होगन के दिल का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। वहीं हाल ही में होगन की पत्नी स्काई ने उनके कोमा में होने की अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिसके कुछ ही हफ्ते बाद उनका निधन हो गया।
हल्क होगन का असली नाम टेरी बोलिया था। हल्क प्रोफेशनल रेसलिंग में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक थे। 1980 और 1990 के दशक में सुपरस्टार बनकर उभरे। उन्होंने अपने असाधारण व्यक्तित्व, करिश्मे और बेजोड़ प्रशंसक आधार के साथ WWE (तब WWF) को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपने पूरे करियर के दौरान होगन ने कई विश्व चैंपियनशिप जीतीं। उन्होंने कई रेसलमेनिया इवेंट्स में मुख्य भूमिका निभाई और बाद में WCW को बदलने में मदद की। उनके खास मूव्स, लाल और पीले रंग की पोशाक मशहूर हुआ करते थे। उनकी हाइट 6 फीट 7 इंच थी, जबकि एक समय उनका बाइसेप्स 24 इंच का था।
80 और 90 के दशक में लाखों दिलों की धड़कन रहे हल्क होगन की मौत ने फैंस को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी पुरानी फाइट्स, एंट्री और डायलॉग्स को याद कर रहे हैं। उनके निधन के साथ ही एक ऐसा दौर खत्म हो गया है, जिसने रेसलिंग को अमेरिका से भारत तक एक पॉप कल्चर बना दिया था।