अन्य ख़बरे
इस माह से लगेंगे प्री-पेड मीटर, रीचार्ज करने पर मिलेगी लाइट, 2025 तक पूरे देश में बदलने का लक्ष्य
Pushplataकेंद्र सरकार द्वारा प्री-पेड (स्मार्ट) मीटर लगाए जाने की हरी झंडी मिल जाने के बाद से मध्यप्रदेश की राजधानी से भोपाल में मीटर बदलने का काम इस माह से शुरु हो जाएगा। वहीं निकाले जाने वाले मीटरों को फिल्हाल ग्रामीण क्षेत्रों में लगा दिया जाएगा। उधर यह स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद से लोगों को बिजली पाने के लिए अपना मीटर रिचार्ज करना होगा।
250 करोड़ रुपए की लागत आएगी
जानकारी के मुताबिक कुल 400 करोड़ रुपए की लगात से प्रदेशभर के 42 शहरों में यह स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। फिल्हाल इस माह से राजधानी भोपाल में इन स्मार्ट मीटरों को लगाए जाने की प्रकिृया शुरू की जा सकती है। बताया गया है कि भोपाल में लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत से यह स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिन क्षेत्रों में लाइन लास अधिक हो रहा है उन क्षेत्रों में सबसे पहले इन मीटरों को लगाया जाएगा। वहीं इन मीटरों के बिल भी आनलाइन ही जमा किए जाएंगे। यह मीटर जीपीएस तकनीक से जुड़े होंगे।
बिजली बेच भी सकेंगे
इन मीटरों को लगाए जाने के बाद से लोग सौर ऊर्जा की बिजली का इस्तेमाल करने के बाद बची बिजली को बेच भी सकेंगे। इन मीटरों के लग जाने के बाद से उद्योग से जुड़े लोगों को भी मुनाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां बता दे कि स्मार्ट या प्री-पेड या स्मार्ट मीटर का बिजली बिल नहीं दिया जाता। इस मीटर को मोबाइल सिम की ही तरह रीचार्ज करना पड़ता है। मतलब इस मीटर के लग जाने से एक फायद यह भी होगा कि उपभोक्ताओं के बिजली कंपनी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।