Sunday, 26 October 2025

आमेट

Amet News : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट का 27 वा वार्षिक अधिवेशन आईडाणा में आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट का 27 वा वार्षिक अधिवेशन आईडाणा में आयोजित
Amet News : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट का 27 वा वार्षिक अधिवेशन आईडाणा में आयोजित

आमेट. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट का 27 वा वार्षिक अधिवेशन आईडाणा के श्रीमती रतन कुंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुआ. 

अधिवेशन की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व सहायक जिला कमिश्नर स्काउट महावीर प्रसाद बघेरवाल के ने की. मुख्य अतिथि राजसमन्द सीओ स्काउट सुनील कुमार सोनी, पूर्व सीबीईओ नरेन्द्र सिंह चुंडावत व विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ स्काउट प्रधान नन्द लाल कंसारा, उप प्रधान रमन कंसारा, गाइड प्रधान आनंद कंवर, यूसीसीईओ प्रकाशचंद्र प्रजापत, प्रधानाचार्य नारायण सिंह राव, अविनाश जोशी, निरंजन कुमार पालीवाल थे.  

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व बेडेन पावेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई. अतिथियों का स्वागत तिलक उपराणा व प्रतीक चिन्ह दे कर किया. स्थानीय संघ सचिव गिरिराज डाकोत ने स्काउट गाइड का प्रतिवेदन व वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम व बालिका शिक्षा पर लघु नाटिका प्रस्तुत की. अधिवेशन में आमेट ब्लॉक के राजकीय और निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानो ने भाग लिया और अपने विद्यालय की वार्षिक कोटामनी राशि जमा कराई गई.  

कार्यक्रम में पूर्व स्काउट ट्रेनिंग काउन्सलर मोहनलाल गर्ग, स्काउटर यशवंत वर्मा, गुलाब चन्द भील, गणपत लाल चौधरी, कुलदीप पारीक, सुरेंद्र कुमार, राहुल कुमावत, कुलदीप खटीक, गाइडर निर्मला जीनगर, मुकेश कुमार टेलर, रामनारायण सालवी, अभय सिंह चारण, राज्यवर्धन सिंह चारण, गेहरी लाल रेगर, मुन्नी राव चंदा जीनगर ने अधिवेशन की व्यवस्थाएं संचालित की गई. एडवांस कॉर्स करने पर आईडाणा प्रधानाचार्य का सम्मान किया.

श्रीमती रतन कंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईडाणा के महावीर प्रसाद बघेरवाल ने हाल ही में भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में एडवांस्ड कमिश्नर कोर्स नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में किया गया. राजस्थान से 47 अधिकारियों ने भाग लिया था. प्रशिक्षण में एडवेंचर गतिविधियां, योग प्राणायाम,भारत स्काउट गाइड के विभिन्न कौशल, कैंप फायर, लोकगीत, लोक नृत्य, सर्वधर्म प्रार्थना, ध्वज,स्काउट गाइड की प्रशासनिक गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया. सीओ स्काउट एवं अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया. 

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News