Wednesday, 16 July 2025

अन्य ख़बरे

उत्तराखंड : यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत : मुवानी में बड़ा सड़क हादसा

paliwalwani
उत्तराखंड : यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत : मुवानी में बड़ा सड़क हादसा
उत्तराखंड : यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत : मुवानी में बड़ा सड़क हादसा

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी एक मैक्स जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जहां नीचे एक नदी बह रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और घायलों को खाई से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के समय जीप में कुल 13 लोग सवार थे. अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.” साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न हो और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

प्राथमिक जांच में हादसे के पीछे वाहन का ब्रेक फेल होना या चालक का नियंत्रण खो देना संभावित कारण बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग स्थानीय थे या पर्यटक. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम और भय का माहौल है. लोगों में दुर्घटना के कारणों को लेकर चर्चा तेज है. कई चश्मदीदों का कहना है कि जीप काफी तेज रफ्तार में थी, लेकिन सही कारण प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News