Monday, 21 July 2025

अन्य ख़बरे

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में नया मोड़, बिजली में गड़बड़ी, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू

paliwalwani
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में नया मोड़, बिजली में गड़बड़ी, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में नया मोड़, बिजली में गड़बड़ी, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू

आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

अहमदाबाद प्लेन क्रैश का कारण बिजली आपूर्ति!

अहमदाबाद प्लेन हादसे में जांच अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना से पहले विमान में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या देखी गई थी। हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश ने भी बताया कि दुर्घटना से पहले फ्लाइट की लाइट्स बार-बार बंद हो रही थीं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी थी।

संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू

संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और यह सत्र करीब एक महीने तक, यानी 21 अगस्त तक चलेगा। इससे पहले संसद की कार्यवाही बजट सत्र के दौरान मार्च और अप्रैल में हुई थी। बीते 108 दिनों में देश में कई अहम घटनाएं घटी हैं—जैसे पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया की दुर्घटना। ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर मानसून सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे की पूरी संभावना है।

पटना अस्पताल हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। कोलकाता से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार शाम को दोनों टीमों ने कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर यह कार्रवाई अंजाम दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News