Sunday, 27 July 2025

इंदौर

पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर सचिव श्री ललित पालीवाल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Anil Bagora-Sunil Paliwal
पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर सचिव श्री ललित पालीवाल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर सचिव श्री ललित पालीवाल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Anil Bagora-Sunil Paliwal

इंदौर. 

इंदौर. पालीवाल वाणी के विशेष सहयोगी एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव एवं सबसे ज्यादा लोकप्रिय समाजसेवी युवाओं में तरंग जगाने वाले, ऊर्जावान, मधुर वाणी में एक नंबर, मानव सेवा में सदा समर्पित, गरीबों का रहनुमा, युवा दिलों की धडकन, समाज में श्रेष्ठ समाजसेवी, हम सबके आदर्शवादी श्री ललित पालीवाल (ग्राम. भाणा) का जन्मदिन महोत्सव उनके खास समर्थको ने धूमधाम से मनाया. श्री ललित पालीवाल के जन्मदिन पर उनके हितेषीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.  

श्री ललित पालीवाल ने सुबह की दिनचर्या अपने पूजनीय माताजी-पिताजी से आशीर्वाद लेकर की. तद्पश्चात् सुबह माँ अन्नपूर्णा देवी की सेवा में लीन रहे. फिर सुबह से ही उनके चाहने वालों की भीड़ ने उनके निजि निवास पर जन्मदिन की खुशी में केक काट कर जश्न बनाया. जन्म दिन पर बाबा महाकाल और परम पूजनीय गुरूदेव ने असीम कृपा बरसाई. आशीर्वाद स्वरूप माँ अन्नपूर्णा देवी, श्री चारभुजानाथ जी से भारतवर्ष में सुख शांति का पैगाम बना रहे, यही विनति करते हुए अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. 

इस मौके पर श्री ललित पालीवाल ने पालीवाल वाणी के माध्यम से अपने प्रशांसकों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया. पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी गई.

श्री ललित पालीवाल को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

श्री ललित पालीवाल के जन्मदिन के पवन अवसर पर सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, कैलाश पुरोहित, भोलीराम  पुरोहित, प्रभुशंकर पालीवाल, सुरेश जोशी, मनोज जोशी (दरबार), पप्पू जोशी, हरीश  जोशी, सुखलाल जोशी, वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव पुरोहित, पप्पु जोशी, सुरज जोशी, महेश जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौंर के कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, जमनालाल व्यास, मुकेश जोशी, ओम जोशी, सांई ज्योति फाउंडेशन इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, सांई भक्त श्री राजेन्द्र जोशी, राजु जोशी, राज व्यास, राधेश्याम व्यास, तरूण महाराज, प्रेम शंकर बागोरा, लोकेश मेहता, राजेश जोशी, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित, अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, ललित पुरोहित, घनश्याम व्यास, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, शशीकांत बागोरा, शांतिलाल जोशी (गांवगुडा), आयुष पालीवाल, अखिलेश जोशी, राजेश पुरोहित, ललीत पुरोहित (दुबई), प्रेम बागोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, अतुल जोशी, दिनेश जोशी, शेखर बागोरा, मांगीलाल जोशी, पालीवाल शिक्षा एंव विकास समिति उपाध्यक्ष प्रतापमल जोशी, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण व्यास, सचिव श्री हरलाल पालीवाल, सतीश जोशी तथा संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज मीडिया समूह की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News