Sunday, 27 July 2025

आमेट

Amet News : मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने शिवनाल महादेव मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने शिवनाल महादेव मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
Amet News : मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने शिवनाल महादेव मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

आमेट. मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजसमंद की तरफ से समिपवर्ती प्राचीन धार्मिक स्थल शिवलाल महादेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई. क्षेत्र के प्राचीन एवं ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावणा राजपूत समाज की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ध्वजारोहण से पूर्व भगवान महादेव को भोग धराया एवं महाआरती का आयोजन किया. ध्वजा कार्यक्रम के उपरांत समाज की ओर से मंदिर का दानपात्र खोला गया. जिसमें 12642 प्राप्त हुए. ध्वजा कार्यक्रम के पश्चात समाज की सराय मे बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सराय निर्माण के बकाये काम को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. वही सराय के बकाया निर्माण कार्य को लेकर समाज के भामाशाहों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया. 

कार्यक्रम में समाज के जिलाअध्यक्ष अभय सिंह चौहान, मनोहर सिंह काजीगुंडा, जयसिंह भाटी, लाल सिंह सिसोदिया, बाबू सिंह सिसोदिया, जगदीश सिंह भाटी, नाथूसिंह मासिंहपुरा, शम्भू सिंह आमेट, वाडा से नारायण सिंह, लादू सिंह, शंकर सिंह, सेलागुडा से लाल सिंह, भेरूसिंह, मदन सिंह, प्रताप सिंह, कालूसिंह, शम्भू सिंह, लादू सिह, लक्ष्मण सिंह, मनोहर सिंह, गणपत सिंह, कैलाश सिंह, नारायन सिंह, सुरेश सिंह, फलासिया से शंकर सिंह, बाबु सिंह, भंवर सिंह काजीगुडा से शंभू सिंह, गोकल सिंह, भगवत सिंह, दूधालिया से श्रवण सिंह, रतन सिंह, राम सिंह, रतन सिंह, मोहन सिंह सिरोड़ी, किशन सिंह उदावतो का खेड़ा, सोहन सिंह, राम सिंह माकरडा, भेरू सिंह, हरि सिंह कुआथल सहित आस पास के गांवों के बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News