आमेट
Amet News : तीन नवीन विषय खुलेंगे : श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में एक स्थायी सेंक्शन स्वीकृत
M. Ajnabee, Kishan paliwal
विधाथींयो ने की आतिशबाजी व मिठाईयां खिला खुशी जाहिर की
आमेट. श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में एक स्थायी सेक्शन स्वीकृत, तीन नवीन विषय भी खोले जाएंगे. महाविद्यालय प्राचार्य रामकेश मीणा ने बताया की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास के कारण आज आमेट ब्लॉक के सभी विद्यार्थियों के लिए खुशी का अवसर हैं.
स्थानीय महाविद्यालय में कला संकाय में एक अतिरिक्त सेक्शन की स्वीकृति एवं तीन नवीन विषय 1. इतिहास 2. संस्कृत 3. अंग्रेजी साहित्य की स्वीकृति मिली हैं. महाविद्यालय में एक सेक्शन होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है. वही गरीब परिवारों की बालिकाएं आर्थिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं, जो की बालिका शिक्षा के लिए बड़ी दुख की बात थी. पर स्थानीय महाविद्यालय में 100 सीटें अतिरिक्त मिलने से विद्यार्थियों को खुशी की सौगात मिली हैं.
साथ ही साथ छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय में आतिशबाजी की एवं मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. इस अवसर पर प्राचार्य रामकेश मीणा, सहायक आचार्य- कैलाश चन्द्र खटीक, रामेश्वरी मेडम, हिमांशु शर्मा, डॉ.भरत सिंह राव, नरेन्द्र सिंह तवंर, योगेश कुमार, कार्यालय स्टॉफ कजोड़ मल शर्मा, अशरफ रंगसाज, लाल सिंह पंवार एवं छात्र/छात्राएं अजय सिंह, हिम्मत गुर्जर, कार्तिक बटवाल, दिनेश प्रजापत, रितू लौहार, सकीना बानू, अपर्णा, अंतिमा आदि उपस्थित रहे.
इनका कहना है...,,
यह मेरे लिए बड़े गौरव एंव सौभाग्य का विषय हैं कि मेरे प्राचार्य पद पर रहते हुए कला संकाय में एक अतिरिक्त सेंक्शन खुला व तीन नवीन विषय इतिहास, संस्कृत, अंग्रेज़ी साहित्य खुले हैं. इससे महाविद्यालय में जो अधिकांश विधाथीं वंचित रह जातें थे. वे इस बार 100 अतिरिक्त सीटे होंने से उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे.
रामकेश मीणा प्राचार्य, श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय, आमेट
- M. Ajnabee, Kishan paliwall