इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर की मातृशक्तियों ने हरियाली अमावस्या पर पेड़, पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया
paliwalwani
कैलाश पालीवाल
इंदौर. पालीवाल समाज इंदौर की मातृशक्तियों ने हरियाली अमावस्या पर सामूहिक रूप से पेड़ पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लेते हुए अधिकांश नारी शक्ति ने हरी डेस में रीजनल पार्क मे पारंपरिक रूप से पहुंची, जहां खोखो, सितौलिया, सहित अन्य सांस्कृतिक खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया. इस अवसर पर
संघ्या पुरोहित, रुकमणी पुरोहित, कला त्रिवेदी, रेखा जोशी, प्रीति पालीवाल, लता पालीवाल, उमा जोशी, चंद्रकला पुरोहित, वीणा जोशी, निशा जोशी, माधुरी जोशी, सोनम जोशी, विद्या जोशी, रेखा जोशी, यशोमति जोशी, दीपा जोशी, पिंकी जोशी, विनीता जोशी, सोनल जोशी, नीतू जोशी, राधा जोशी, जशोदा जोशी, हेमा व्यास, पूजा त्रिवेदी, चेतना जोशी, कांता जोशी, पूजा पुरोहित, रेखा जोशी, लवीना पालीवाल, लेखा पालीवाल, माया जोशी आदि सहित कई मातृशक्तियों ने उत्साहवर्धक कार्यक्रम में भाग लेकर हरियाली महोत्सव के दौरान समाज में जन जाग्रृति लाने का संकल्प लिया.
हरियाली अमावस्या पर निशा जोशी का जन्मदिन मनाया
हरियाली अमावस्या पर सामूहिक रूप से पौधारोपण के अवसर पर समाज की सामाजिक मातृशक्तियों ने निशा हीरालाल जोशी (ग्राम. रिछेड)़ का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. मौजूदगी महिलाओं ने निशा पालीवाल को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.