Thursday, 11 September 2025

अन्य ख़बरे

भाजपा के मजबूत स्तंभ थे पंडित योगेंद्र पालीवाल: वंदना पोपली

indoremeripehchan.in
भाजपा के मजबूत स्तंभ थे पंडित योगेंद्र पालीवाल: वंदना पोपली
भाजपा के मजबूत स्तंभ थे पंडित योगेंद्र पालीवाल: वंदना पोपली

पंडित योगेन्द्र पालीवाल की पुण्य तिथि

रेवाड़ी.

भाजपा की जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित योगेंद्र पालीवाल भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तंभ थे. पार्टी व संगठन को लेकर उन्होंने, जिस निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया, उसका वर्णन करना संभव नहीं.

भाजपा जिलाध्यक्ष शुक्रवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित कार्यालय पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित योगेंद्र पालीवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर पंडित योगेंद्र पालीवाल सेवा आर्मी की ओर से आयोजित पर्यावरण सुरक्षित देश सुरक्षित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं थी. 

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कपड़े के थैले वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल की ओर से किया गया था. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में कई बार पंडित योगेंद्र पालीवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ. उनके विचार पूर्णतया राष्ट्र को समर्पित थे. 

उन्हीं के संस्कारों से उनके दोनों पुत्र भारत पालीवाल व हिमांशु पालीवाल भी सामाजिक कार्यों में जुटे हुए हैं. पालीवाल सेवा आर्मी बीते कई वर्षों से भोजन वितरण, कन्याओं के विवाह व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही है. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय योगेंद्र पालीवाल ने राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अपना योगदान दिया था. उनका सानिध्य जिसको भी मिला, उसे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे.

भाजपा जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने कहा कि रेवाड़ी में लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करने और इससे होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए यह पहल की गई. कार्यक्रम के तहत आमजन को डेढ़ हजार कपड़े के थैले वितरित किए गए. संस्था अध्यक्ष भारत पालीवाल ने सभी को प्लास्टिक की रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर रामपाल यादव, नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, दिनकर राव, वेदप्रकाश, रामदत्त भारद्वाज, श्योताज नंबरदार, वीर सिंह छावड़ी, पवन चौहान, अमित यादव, सावन सैनी, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, योगेश पिपलानी, नितिन बोहरा समेत अनेकों पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News