अन्य ख़बरे

Income Tax : PAN को AADHAR से लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च 2021 वरना भरना होगा जुर्माना

Paliwalwani
Income Tax : PAN को AADHAR से लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च 2021 वरना भरना होगा जुर्माना
Income Tax : PAN को AADHAR से लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च 2021 वरना भरना होगा जुर्माना

नई दिल्ली । अगर आपने अब तक अपने पैन नंबर (PAN Card) को आधार नंबर (Aadhaar Card) के साथ लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करें। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Dept) ने पैन को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च, 2021 तय की है। यदि आप 31 मार्च तक PAN Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन नंबर निष्क्रिय (Deactivate) हो जाएगा और पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद आप कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

इनकम टैक्स विभाग ने स्पष्ट कह दिया है कि 31 मार्च 2021 के बाद PAN Card को Aadhaar Card से लिंक कराने की समयसीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा। साथ ही निष्क्रिय हुए PAN Card होल्डर्स को इसका खामियाजा भी भुगतना होगा। निष्क्रिय पैन कार्ड होल्डर्स को नॉन-पैन कार्ड होल्डर समझा जाएगा और इनकम टैक्स एक्ट 272B के तहत उन पर 10,000 रुपये का पेनाल्टी लगाई जाएगी।

●  ये है नियम :  अगर आपका PAN निष्क्रिय हो गया है और आप अपने बैंक अकाउंट से 50,000 रुपये से अधिक निकालने में उस पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। साथ ही बिना पैन कार्ड के आप बड़ी रकम निकाल भी नहीं पाएंगे। साथ ही निष्क्रिय PAN से एसे हर ट्रांजैक्शन के लिए आपको जुर्माना भरना होगा।

●लिंकिंग प्रोसेस की अपडेट :  लिंकिंग प्रोसेस की जानकारी के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद वेबसाइट की बाईं तरफ 'Link Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करें. अपने स्टेटस की जानकारी के लिए सामने दिख रहे ‘Click here’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा. नई विंडो पर पैन और आधार की डिटेल्स डालते ही आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

  वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में “Link Aadhaar” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी.

  विंडो ओपन होने के बाद इसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसे लिखना है.

●  ज़रूरी जानकारी जैसे जन्म तिथि आदि भरने के बाद प्रोफाइल सेटिंग में जाकर आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

  यहां दिए गए सेक्शन में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें.यह पर नेत्रहीन लोगों की सुविधा के लिए वन टाइम पासवर्ड’ (OPT)का भी विकल्प है. आप अपनी सुविधा के अनुसार कैप्चा कोड या OTP में से कोई एक विकल्प चुन सकते है.

इन सारी प्रक्रिया के बाद नीचे दिए 'लिंक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News