Saturday, 13 September 2025

अन्य ख़बरे

मीरापुर की बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

paliwalwani
मीरापुर की बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मीरापुर की बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हिंदुस्तान टाइम्स

मीरापुर.

मीरापुर की बेटी की करीब दो वर्ष पूर्व फुलत में शादी हुई थी। शनिवार की सुबह बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर मीरापुर से गए मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया।

मौहल्ला मुश्तर्क निवासी अजमल की पुत्री शमा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीतिरिवाज से रतनपुरी थानाक्षेत्र के गांव फुलत निवासी अनस पुत्र यामिन के साथ हुई थी। शमा के भाई शाहवेज ने बताया कि शादी के बाद से ही शमा के ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में

पांच लाख रुपये की मांग कर आए दिन शमा को प्रताड़ित करते थे

ने उसकी पिटाई की थी तथा उसे पांच लाख रुपये लाने के लिए मायके छोड़ गए थे। शाहवेज ने बताया कि दस दिन पूर्व शमा को एक लाख रुपये देकर उन्होंने ससुराल भेज दिया था। किन्तु आरोप है कि उसका पति अनस, नन्द सना व सानिया, जेठ मुस्तकीम व जेठानी सीमा इससे संतुष्ट नही हुए। शनिवार की सुबह शमा की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गयी।

मृतका शमा के भाई ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को ससुराल में ही छोड़कर फरार हो गए। किसी पड़ौसी ने उन्हें फोन पर उसकी बहन की हत्या की सूचना दी। सूचना पर मीरापुर से दर्जनों लोग फुलत पहुँच गए तथा शमा के ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया।

मृतका के भाई ने पति अनस, जेठ मुस्तकीम व जेठानी और दो ननद के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शमा की मौत की सूचना से उसके मायके में परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News