इंदौर
श्री संगमहेश्वर महादेव भक्त मंडल के आयोजन में पालीवाल बंधु निरंतर शिव आराधना की भक्ति में लीन : हरियाली अमावस्या महोत्सव
sunil paliwal-Anil Bagora
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर स्थित पालीवाल धर्मशाला में विराजमान प्रभु श्री संगमहेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वावधान में पंडित श्री विजय जी पुरोहित (गांव बड़ा भाणुजा) के सानिध्य में भगवान महादेव का रूद्र अभिषेक कर धूमधाम से हरियाली अमावास्या का पर्व मनाया गया.
श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर स्थित हरियाली अमावस्या के पर्व पर पंडित श्री विजय जी पुरोहित के अनुसार हरियाली अमावास्या जिसे सावन अमावस्या भी कहा जाता हैं. यह भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शिवलिंग की खास पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं. इसके साथ ही मन शांत होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
जल से शिव जी का अभिषेक करने से मन शांत होता है और सभी पाप धुल जाते हैं. बिल्व पत्र-बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. तीन पत्तियों वाला बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र अर्पित करने से भगवान शिव खुश होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों ने इस खास पर्व के महत्त्व को जानकर श्री सगमहेश्वर महादेव भक्त मंडल के परम भक्त एवं पुर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय ने भी सम्पत्नि अभिषेक कर सावन मास मे चल रहे, सगमहेश्वर महादेव के अभिषेक और श्रृंगार दर्शन कर हवन कुंड में अपनी और से आहुति प्रदान की.
इस अवसर पर पालीवाल ब्राह्मण समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवियो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सर्वश्री पालीवाल समाज के पूर्व भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, वर्तमान उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव पुरोहित (ग्राम. भाणा), सुरेश दवे, (संपादक पालीवाल गौरव), पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, महेश जोशी, विशाल पुरोहित, लखन पुरोहित, कैलाश पालीवाल, पुष्पेंद्र पालीवाल (संस्था ब्राह्मण परिवार), लक्ष्मीनारायण मंडल (ग्राम. बड़ा भाणुजा), एवं भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, राजेश पुरोहित, कैलाश दवे, अशोक सिलोरा, शुभम व्यास, रमेश जोशी (दादा), सचिन व्यास, रविन्द्र पुरोहित, अनिल जोशी, शरद जोशी, रमेश बागोरा, रमेश पुरोहित, जितेन्द्र पालीवाल सहित कई धर्मप्रेमी समाजबंधुओं ने गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर पूण्य लाभ उठाया.