Sunday, 03 August 2025

उत्तर प्रदेश

पति की मौत हुई, 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार : मां की सहेलियों ने दी बेटों की धमकी

paliwalwani
पति की मौत हुई, 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार : मां की सहेलियों ने दी बेटों की धमकी
पति की मौत हुई, 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार : मां की सहेलियों ने दी बेटों की धमकी

सहारनपुर.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो बच्चों की मां अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई. मां के प्रेमी के संग भाग जाने के बाद से ही उसके बेटे काफी परेशान है. बेटों ने बताया कि मां घर में रखे लाखों रुपए और जेवर भी अपने साथ ले गई है.

इसी के साथ मां की तीन सहेलियां उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही हैं. बेटों ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने भी पीड़ित बेटों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेज्ञ में रहने वाली 42 साल की विधवा महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई है. जाते वक्त वह घर में रखे सारे जेवरात और करीब तीन लाख रुपये कैश भी ले गई. मां का प्रेमी और उसकी तीन सहेलियों अब बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित बेटों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. गंगोह कोतवाली पहुंचे महिला के बेटे ने बताया कि उसके पिता का कुछ समय पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था.

मां की सहेलियों ने दी बेटों की धमकी

पिता के निधन के बाद उसकी मां का अफेयर मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक युवक से शुरू हुआ. कुछ रोज पहले उसकी मां रिहाना शहजादी और नूरजहां नाम की महिलाओं के साथ पंजाब गई थी. उन्हें जानकारी मिली कि वो युवक के साथ फरार हो गई है. बेटे का कहना है कि जब उसने रिहाना, शहजादी और नूरजहां से अपनी मां के बारे में पूछा तो उन्होंने हम दोनों भाइयों को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है.

बेटों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 

जिसके चलते हम काफी डरे हुए हैं. इसके बाद उन लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रेमी संग फरार हुई इस महिला का बड़ा बेटा 18 साल और छोटा 16 साल का है. दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां 25 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ अचानक घर से गायब हो गई. वह न केवल घर की जमा-पूंजी और गहने ले गई, बल्कि उनका प्रेमी अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

बच्चों ने क्या बताया? : बच्चों ने बताया कि आरोपी उनके घर का अन्य सामान भी हड़पना चाहता है और पिता के नाम पर खरीदे गए प्लॉट और संपत्तियों पर भी कब्जा जमा रहा है. वह अब किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं और उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News