Sunday, 03 August 2025

अपराध

नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण : जबरन शादी कर मुस्लिम बनने के लिए धमकाया-पिता ने कहा न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करूंगा

paliwalwani
नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण : जबरन शादी कर मुस्लिम बनने के लिए धमकाया-पिता ने कहा न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करूंगा
नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण : जबरन शादी कर मुस्लिम बनने के लिए धमकाया-पिता ने कहा न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करूंगा

आरजू ने धमकाया की धर्म बदल कर मुसलमान बन जाओ

दरभंगा (बिहार). बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और मनमाने तरीके से अपराध भी कर रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा का है, जहां दिनदहाड़े नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण किया गया, जिससे युवती काफी दहशत में आ गई। आरोपी ने लड़की से जबरन शादी की और मुस्लिम बनने के लिए धमका रहा है। 

आरोपी ने पीड़ित लड़की से कहा कि या तो मुस्लिम धर्म अपना लो, नहीं तो या तो मार दी जाओगी या फिर गलत जगह बेच दी जाओगी। बेखौफ आरोपी की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना से युवती काफी सहम गई है।

सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी जबरन हिंदू युवती को उठा कर बाइक पर बैठाता है और अपने साथ ले जाता है। इस बीच लड़की के साथ मौजूद छोटा बच्चा उसे देखता रह जाता है। पीड़ित परिवार अब थाने में आवेदन दे कर बेटी की वापसी का गुहार लगा रहा है। न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार ने आत्महत्या करने का ऐलान किया है, पूरा परिवार इस घटना से परेशान है। पुलिस ने इसे शुरुआत में प्रेम प्रसंग का मामला बताया था। हालांकि, दबाव बढ़ने पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लकड़ी को भी उसकी कैद से छुड़ा लिया गया है।

  • 27 तारीख को दुकान में की थी तोड़फोड़ : अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर बाजार में पान की दुकान चलाने वाले राज कुमार भगत ने अपने ही गांव के हिजबुल रहमान उर्फ आरजू पर नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह घटना 29 तारीख को शाम पांच बजे की है। इस समय महिला दुकान से घर जा रही थी। आरोपी ने हाट गाछी के पास घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता ने कहा कि 27 तारीख को भी आरोपी युवक आरजू ने दुकान में तोड़फोड़ और छोटी बेटी के साथ मारपीट की थी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में इस घटना से डर बैठ गया है।

  • न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे पीड़ित : पीड़ित के पिता ने इस घटना को लेकर आरोपी के पिता से शिकायत भी की थी। इस समय पंचायत की बात कही गई, लेकिन पंचायत नहीं हुई। जिसके बाद थाने में 28 तारीख को आवेदन दिया गया था। थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।

इस बीच आवेदन देने की बात आरोपी युवक को पता लगी तो उसने बड़ी बहन को किडनैप कर लिया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा “हम लोग परेशान हैं, न्याय नहीं मिलेगा तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पीड़िता ने कहा है कि “मुझे आरजू ने धमकाया की धर्म बदल कर मुसलमान बन जाओ, नहीं तो या तो मार दिए जाओगे, नहीं तो गलत जगह पर बेच दूंगा। उसने कहा कि मोती नामक आदमी ने बेच देने की बात कही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News