Saturday, 02 August 2025

अन्य ख़बरे

Transfer : ट्रांसफर के बाद भी जज साहब ने नहीं छोड़ा कोर्ट

paliwalwani
Transfer : ट्रांसफर के बाद भी जज साहब ने नहीं छोड़ा कोर्ट
Transfer : ट्रांसफर के बाद भी जज साहब ने नहीं छोड़ा कोर्ट

तेलंगाना. ट्रांसफर के बाद भी एक जज लगातार पुराने कोर्ट में ही उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। साथ ही लगातार मामलों पर सुनवाई भी कर रहे हैं. मामला तेलंगाना हाईकोर्ट का है, जहां एक न्यायाधीश तबादले के दो हफ्तों के बाद भी नई अदालत में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है, कोर्ट रजिस्ट्रार ने भी पुष्टि की है कि वह कोर्ट में ही मौजूद हैं.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस टी विनोद कुमार का सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर किया था. शीर्ष न्यायालय की तरफ से 22 जजों की सिफारिश 26 मई 2025 को की गई थी, जिसमें से केंद्र ने 14 जुलाई 2025 को 19 जजों को लेकर फैसला लिया. 

खास बात है कि अन्य 18 जज अपनी नई जगहों पर पहुंच चुके हैं, ट्रांसफर की जानकारी मिलने के बाद किसी न्यायाधीश का पुरानी कोर्ट में ही सुनवाई करना असामान्य है. आमतौर पर जजों को अपने तबादले के बारे में कुछ दिन पहले ही पता लग जाता है और सूचना जारी होने के एक या दो दिन के बाद वह नई जगह चले जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना हाईकोर्ट वेबसाइट का डेटा दिखाता है कि जस्टिस कुमार ट्रांसफर के बाद भी पुरानी कोर्ट में ही केस सुन रहे हैं.

सोमवार को भी वह अदालत पहुंचे थे और कुछ पहले से रिजर्व्ड मामलों में फैसले भी सुनाए. जस्टिस कुमार ने वकील के तौर पर 1988 में शुरुआत की थी और अगस्त 2019 में बेंच का हिस्सा बने थे. वेबसाइट से बातचीत में तेलंगाना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एस गोवर्धन रेड्डी ने भी जस्टिस कुमार के अदालत में भी आने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा हमें लॉर्डशिप की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जैसा कि आपने कहा, सर आ रहे हैं…। लॉर्डशिप ने काम जारी रखने के बारे में कुछ नहीं कहा है. जहां तक लॉर्डशिप के लगातार काम करने की बात है, तो उस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News