जयपुर

सचिन पायलट कांग्रेस को छोड़ हमारे साथ आये, हम करेंगे गठबंधन - हनुमान बेनीवाल का पायलट को ऑफर

Paliwalwani
सचिन पायलट कांग्रेस को छोड़ हमारे साथ आये, हम करेंगे गठबंधन - हनुमान बेनीवाल का पायलट को ऑफर
सचिन पायलट कांग्रेस को छोड़ हमारे साथ आये, हम करेंगे गठबंधन - हनुमान बेनीवाल का पायलट को ऑफर

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने सचिन पायलट को नई पार्टी बनाने और साथ गठबंधन करने का ऑफर दे डाला है। बेनीवाल के पायलट को एक बार फिर से दिए गए इस 'ऑफर' की चर्चाएं अब सोशल मीडिया पर भी होने लगी हैं।

नई पार्टी बनाएं, हम करेंगे गठबंधन

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि सचिन पायलट का जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में बार-बार अपमान हो रहा है, इससे उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ देनी चाहिए। वे अगर ऐसा करके अलग पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन करेंगे। बेनीवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सलाह देने के साथ ही कहा कि हम कभी भी सत्ता में नहीं रहे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए सिद्धांत और खुद्दारी की लड़ाई रहे हैं। आरएलपी सांसद ने कहा कि मैं पायलट साहब को हमेशा कहता हूं कि वो अगर अलग पार्टी बना लेते हैं तो राजस्थान में बहुत जबरदस्त मुकाबला होगा।

कांग्रेस-भाजपा से कभी नहीं होगा गठबंधन

सांसद बेनीवाल ने कहा कि ये बात पहले भी कही जा चुकी है कि आरएलपी ना भाजपा से और ना ही कांग्रेस से कोई गठबंधन राजस्थान में करेगी। इसके इतर सभी सीटों पर चुनाव लड़ते हुए उन तमाम दलों से गठबंधन पर विचार करेंगे जिनका अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभाव होगा।

हमारे साथ खुले हुए हैं गठबंधन के रास्ते

बसपा, आम आदमी पार्टी और ट्राइबल पार्टी से गठबंधन के सवाल पर सांसद बेनीवाल ने दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ जो भी पार्टियां लड़ रही हैं इस देश में उनसे गठबंधन के रास्ते हमेशा खुले हुए हैं। पूर्व में बीएसपी के साथ गठबंधन की पहल हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से सफल नहीं रही थी।

कांग्रेस-भाजपा वोट शेयर प्रभावित

सांसद बेनीवाल ने कहा कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में विरोधी दलों ने कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों के वोट शेयर को खासा प्रभावित किया था।

राजस्थान की जनता चाहती बदलाव

आरएलपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने मिलकर राजस्थान की बदनामी करवाई है और जमकर लूटा है। ऐसे में प्रदेश की जनता दोनों पार्टियों से मुक्ति के साथ बदलाव लाना चाहती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News