जयपुर
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने श्रीमती सुनीता पालीवाल को किया सम्मानित
paliwalwani
जयपुर. शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार श्री मदन दिलावर द्वारा श्रीमती सुनीता पालीवाल जी धर्मपत्नी श्री मदनमोहन जी पालीवाल (प्रदेश अध्यक्ष सेल्यूट तिरंगा राजस्थान) को सम्मानित किये जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह “ज्ञानदीप 2025” लायंस क्लब जयपुर डायमंड द्वारा जयपुर के 21 विशेष उच्च शिक्षाक्षेत्र से जुड़े शिक्षाविदों को सम्मानित किया.
श्री शक्ति सुनीता पालीवाल को उनके “कोटिल्य की प्रशासनिक व्यवस्था की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर लघु शोध” पर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह जयपुर के पार्क सेंट्रल होटल अजमेर रोड जयपुर में आयोजित हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर, जगदीश चन्द्र सीईओ एंड एडिटर इन चीफ फर्स्ट इंडिया न्यूज़, सुभाष गोयल सदस्य राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बार्ड एव अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ, ओपी अग्रवाल चैयरपर्सन ऑफ़ जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर, लायंस क्लब जयपुर डायमंड की अध्यक्ष लायन ममता पंचोली एव सचिव लायन प्रीति सक्सैना और उनकी पूरी क्लब टीम और अनेक अतिथि और गणमान्यजन उपस्थित रहे.





