जयपुर

ब्राह्मण समाज के 101 बटुकों ने ऐसे की जनेऊ धारण : सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें

Paliwalwani
ब्राह्मण समाज के 101 बटुकों ने ऐसे की जनेऊ धारण : सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें
ब्राह्मण समाज के 101 बटुकों ने ऐसे की जनेऊ धारण : सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें

संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी

जयपुर :

ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के तत्वावधान में शहर के मोरीजा रोड, कागलिया वाले हनुमान मंदिर में 101 बटुको का पंचम उपनयन संस्कार आयोजित हुआ. साथ ही 11 कुंडीय यज्ञ भी किया गया. यजमानो ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी.

अतिथियों व संतों ने मां गायत्री के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. जिलाध्यक्ष तिवाडी व पदाधिकारियों ने संतों व अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा शॉल व अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया.

जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सानिध्य श्री श्री 108 गिरधारी दास जी महाराज (पान वाले बाबा) व मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पं अंबिका प्रकाश पाठक ने की. कार्यक्रम के मुख्य यजमान गोपाल शर्मा रहे. कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा, उद्योगपति प्रदीप शर्मा, उद्योगपति सत्य प्रकाश शर्मा, कृपा शंकर शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा, प्रदेश विधि मंत्री एडवोकेट सुषमा शर्मा, पूनम आचार्य आदि ने शिरकत की.

इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने बताया की सनातन संस्कारों के 16 संस्कारों में से यज्ञोपवीत संस्कार सबसे बड़ा संस्कार माना गया है, जो कि ब्राह्मण कुल के बच्चों के लिए अनिवार्य है. बटुकों को गुरु दीक्षा दी गई है. इससे और गायत्री की मंत्र शक्ति से तप व तेज बढ़ता है, उसे विद्या अध्ययन में भी सफलता मिलती है.

आचार्य पं. छोटी लाल शर्मा, पं. रामस्वरूप शर्मा, पं. रेवती रमण प्रधान, पं. श्रीराम शर्मा, पं. विजय जोशी, पं. आशीष शर्मा के द्वारा 31 विद्वानों ने शास्त्रीय विधि से संतों द्वारा गायत्री मंत्र की दीक्षा देते हुए समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में 101 बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार व 11 कुंडीय यज्ञ करवाया. 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक रेवड़का, जिला महामंत्री संदीप शर्मा, चौमूं तहसील अध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, नारायण लाल शर्मा, मुकेश दीक्षित, भवानी शंकर शर्मा, बनवारीलाल भातरा, देव आनंद शर्मा, महिपाल शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. बंशीधर शर्मा, ममता शर्मा, आशा शर्मा, सुमन शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News