निवेश

Share market : जानिए कब आएगा Policybazaar का आईपीओ, चेक कीजिए लॉन्चिंग डेट और डिटेल

Paliwalwani
Share market : जानिए कब आएगा Policybazaar का आईपीओ, चेक कीजिए लॉन्चिंग डेट और डिटेल
Share market : जानिए कब आएगा Policybazaar का आईपीओ, चेक कीजिए लॉन्चिंग डेट और डिटेल

ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ आने वाला है। पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 940-980 रुपए प्रति शेयर पर मूल्य बैंड निर्धारित किया है।

इससे पहले पीबी फिनटेक लिमिटेड ने कहा था कि उसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 15 नवंबर को सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। फर्म लगभग 5709.72 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपए का एक नया निर्गम और इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1959.72 करोड़ रुपए की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बता दें कि नवंबर में ही पेटीएम का आईपीओ भी लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा इस सप्ताह में नाइका और फिनो पेमेंट बैंक का भी आईपीओ आ रहा है। 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News