निवेश
करोड़पति बनना हुआ बेहद आसान : अब सिर्फ 200 रूपये बचाकर बने करोड़पति,जानिए कैसे
Paliwalwaniआज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने वाली है जिसमे आप रोज के 200 रूपये बचाकर करोड़पति बन सकते है। जी,हां आपने सही सुना अगर आप रोज 200 रूपये बचाते है तो वो महीने के 6000 हजार और साल के 72000 रूपये होते है। अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए। नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी। 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है।
PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी। अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है। लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं। यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है।
अब आपको बतादे के आपको 6000 महीने के बचत करने पर ऐसे मिलेंगे १ करोड़ से ज्यादा रूपये। बतादे के डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है। इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा।