निवेश
EPFO बोर्ड की मीटिंग 16 नवंबर को हो सकती है...! EPFO में हर महीने 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट
Paliwalwaniनई दिल्ली : ईपीएफओ बोर्ड की बैठक 16 नवंबर 2021 को हो सकती है. माना जा रहा है इस बैठक में EPFO के एनुअल डिपॉजिट के एक हिस्से को इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में निवेश करने को मंजूरी मिल सकती है. अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बनती है तो InvITs इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बल मिल सकता है. इन्वेस्टमेंट बास्केट ( Investment Basket) में निवेश का नया माध्यम शामिल हो जाएगा. मौजूदा समय में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों गर्वमेंट सिक्योरिटीज और Bonds में निवेश करता है.
8 महीने बाद हो रही EPFO की बैठक : सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक लगभग 8 महीने बाद 16 नवबंर 2021को होने जा रही है. जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा InvITs में निवेश के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इस साल के शुरुआत में ही ईपीएफओ बोर्ड ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों में निवेश को मंजूरी दी थी. दरअसल EPFO में डिपॉजिट राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते निवेश के नए Avenue की जरुरत महसूस की जा रही थी. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लॉन्ग टर्म फंडों में निवेश को ध्यान में रखते हुये InvITs में निवेश किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है.
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
हर महीने 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट : EPFO में हर महीने करीब 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट किया जा रहा है. माना जा रहा है कि 2021-22 में EPFO का डिपॉजिट 1.8 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. इसमें से 15 फीसदी रकम का निवेश Equity में तो बाकी बचे रकम को Debt Instrument में निवेश किया जाता है. डिपॉजिट में बढ़ोतरी को देखते हुये EPFO के पास अपने इन्वेस्टमेंट बॉस्केट के विस्तार का बेहतरीन मौका है.