इंदौर

अग्रवाल समाज में नई सामाजिक क्रांति : पहली बार 14 मार्च को 28 युगलों का होगा सामूहिक विवाह

sunil paliwal-Anil Bagora
अग्रवाल समाज में नई सामाजिक क्रांति : पहली बार 14 मार्च को 28 युगलों का होगा सामूहिक विवाह
अग्रवाल समाज में नई सामाजिक क्रांति : पहली बार 14 मार्च को 28 युगलों का होगा सामूहिक विवाह

गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न समाजों के युगल शामिल होंगे – विदाई में देंगे ढेरों उपहार 

इंदौर :

इंदौर महानगर अग्रवाल समाज के तत्वावधान में सामाजिक क्रांति की दिशा में पहली बार विभिन्न समाजों के 28 युगलों का सामूहिक विवाह समारोह गुरुवार, 14 मार्च 2024 को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित होगा। इस विवाह समारोह में गुजरात, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के खंडवा, सनावद, धार, महू, पीथमपुर, गौतमपुरा, धरमपुरी, सांवेर, देवास, उज्जैन एवं इंदौर के विभिन्न समाजों के युगल शामिल होंगे, जिन्हें अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सेवाभावी बंधुओं के सौजन्य से गृहस्थी चलाने योग्य अनेक उपहार देकर विदा किया जाएगा। यह पहला मौका है, जब इंदौर के अग्रवाल समाज ने 28 विभिन्न समाजों के जोड़ों के सामूहिक विवाह का निश्चय किया है। 

इंदौर महानगर अग्रवाल समाज के संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल ने बताया कि विवाह में शामिल नवयुगलों को समाजसेवी रामनारायण अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, डॉ. दिव्या सुनील गुप्ता, विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, दिनेश मित्तल, निर्मल रामरतन अग्रवाल,  नीति पुनीत अग्रवाल (पार्थ, महू), रामदास गोयल मेंमदीवाले, गिरधारीलाल गर्ग सहित शहर के गणमान्य समाजबंधुओं के सौजन्य से पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, दुल्हनों को चुन्नी बेस, दूल्हों को सूट, टिफिन, ओवन, 21 बर्तन, मिक्सर, कूकर, गादी, तकिए, रजाई, सड़ियां एवं गृहस्थी चलाने योग्य आवश्यक उपहार भेंटकर विदाई दी जाएगी। इस अभिनव विवाह समारोह को सामाजिक क्रांति की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि हर वर्ष यह परंपरा कायम रहेगी।

वन डे प्रोग्राम- विवाह की सभी रस्में एक ही दिन में संपन्न कराई जाएंगी। 14 मार्च को सभी वर-वधू एवं उनके रिश्तेदार सुबह 9 बजे विवाह स्थल पहुचेंगे और वहां सबसे पहले गणेश पूजन, उसके बाद 10 बजे साकड़ी राखी, 11 बजे चाक-भात, दोपहर 1 बजे सगाई, सायं 4 बजे सामेला, 5 बजे वर निकासी, 5.30 बजे वर-वधु का संयुक्त चल समारोह एवं तदपश्चात शुभलग्न से लेकर विवाह के सभी संस्कार संपन्न होंगे। इसके लिए विवाह स्थल पर 28 मंडप, 28 लग्न वेदी, 28 पंडित, चल समारोह के लिए 28 घोड़ी एवं दुल्हनों के  लिए बग्घियों की व्यवस्था की गई है। 

यातायात की सुविधा के लिए छोटी शोभायात्रा- वर-वधू की शोभायात्रा शुभकारज गार्डन से राजीव गांधी चौराहा स्थित शिव मंदिर तक बैंडबाजों सहित सड़क के एक ओर, यातायात के लिए पर्याप्त जगह छोड़कर निकाली जाएगी। मेहमानों के लिए सुबह-शाम दोनों समय भोजन, सुबह नाश्ते एवं दिनभर चाय की व्यवस्था भी की गई है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह छोटी शोभायात्रा होगी।

अग्रवाल समाज इंदौर के शुभ संकल्पों की श्रृंखला में यह एक बड़ा आयोजन जुड़ गया है, जिसके लिए पूरे उत्साह से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस अभिनव योजना के संस्थापक ब्रह्मलीन समाजसेवी कुंजीलाल गोयल एवं प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल ने बरसों पूर्व ‘कन्यादान – महादान’ का आव्हान किया था। अब इंदौर महानगर अग्रवाल समाज ने उनके सपनों को वरिष्ठ सेवाभावी बंधुओं के सहयोग से मूर्त रूप प्रदान करने का शुभ संकल्प किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News