Monday, 07 July 2025

राजसमन्द

पालीवाल ब्राह्मण महासभा द्वारा 111 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान व कॅरियर कॉउंसलिंग में सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

paliwalwani
पालीवाल ब्राह्मण महासभा द्वारा 111 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान व कॅरियर कॉउंसलिंग में सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग
पालीवाल ब्राह्मण महासभा द्वारा 111 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान व कॅरियर कॉउंसलिंग में सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

सामूहिक संगठन और समर्पित सोच से समाज की भावी पीढ़ी को संबल देने वाला प्रेरणादायक आयोजन 

पालीवाल समाज : विचारशील नेतृत्व और मूल्यनिष्ठ परंपराओं की प्रेरणादायक धरोहर 

पालीवालों ने हर युग में निभाई अग्रणी भूमिका : शिक्षा, सेवा और संस्कृति में अद्वितीय योगदान

संस्कारों की समृद्ध धरोहर को युवा मन में रोपने वाली संस्कृति है पालीवाल संस्कृति 

युवाओं के साथ समाज की सोच जब जुड़ती है, तब विकास की राह खुद बनती है

नवाचार, नेतृत्व और नैतिकता के साथ जुड़ते युवा : समाज को दिलाते हैं पहचान और प्रतिष्ठा

मीडिया प्रभारी महेश पालीवाल देवगढ़-निलेश पालीवाल धर्मेटा

राजसमंद : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ मण्डल, राजसमंद द्वारा समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु एवं नवाचारपूर्ण सोच को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रविवार, 6 जुलाई को गायत्री शक्तिपीठ, किशोरनगर में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया।

महासभा के मीडिया प्रभारी महेश देवगढ़ व निलेश धर्मेटा ने पालीवाल वाणी को बताया कि सामूहिक संगठन और समर्पित सोच से समाज की भावी पीढ़ी को संबल देने वाले आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि आरएस लतिका पालीवाल, अध्यक्षता पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,  विशिष्ट अतिथि डीएफओ कस्तूरी सुले, अतिविशिष्ट अथिति सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता वरुण पालीवाल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन और गायत्री मंत्र जाप व अतिथियों के स्वागत से हुआ।  कार्यक़म में सैंकड़ो लोगो की उपस्थिति रही। आरएस लतिका पालीवाल ने अपने वक्तव्य में कहा, पालीवाल समाज ने हर युग में अपनी अग्रणी भूमिका आज  शिक्षा, सेवा और संस्कृति में हमारा अद्वितीय योगदान जब नवाचार, नेतृत्व और नैतिकता के साथ युवा  समाज से जुड़ते है तो समाज को  पहचान और प्रतिष्ठा मिलती है।

डीएफओ कस्तूरी सुले लक्ष्य केवल बच्चों को सम्मानित करना नहीं, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन देकर  हर कोने से प्रतिभा को उभारना है। आप सभी लक्ष्य को निर्धारित करे। महासभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सिलसिला अब हर वर्ष और बड़े स्तर पर दोहराया जाएगा। जब तक समाज अपनी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उड़ान नहीं देता, तब तक वह खुद भी उड़ नहीं सकता। पालीवाल महासभा आज इसी उड़ान की तैयारी में है। सामूहिक संगठन और समर्पित सोच से समाज की भावी पीढ़ी को संबल देने वाला प्रेरणादायक आयोजन पालीवाल समाज के  विचारशील नेतृत्व और मूल्यनिष्ठ परंपराओं की प्रेरणादायक धरोहर का उदाहरण बना है।

समाज की प्रतिभाएं बनीं प्रेरणा का स्रोत : कार्यक्रम में पालीवाल समाज के कक्षा 10वीं, 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 111 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच पर विद्यार्थियों को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न एवं उपरना भेंट कर समाज के वरिष्ठजनों एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार बना आकर्षण का केंद्र : कॅरियर काउंसलिंग सत्र में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। वक्ताओं में आर.एस. लतिका पालीवाल, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता वरुण पालीवाल, डीएफओ कस्तूरी सुले, डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल,  डॉ. हितेश पालीवाल, आईटी एक्सपर्ट महेश पालीवाल, शिव हरि शर्मा, डॉ. पंकज राठी, डॉ. गणपत लोहार, डॉ. मुकेश मेनारिया और रामकन्या मेनारिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।

करियर काउंसलिंग सेमिनार जिसमें प्रशासनिक, आईटी, मेडिकल, सिविल सेवा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, लॉ, बिज़नेस मैनेजमेंट, डिफेंस आदि क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपनी व्यावसायिक जानकारी साझा की। विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत रूप से विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और अपने मन में उठ रहे करियर से जुड़े संदेहों का समाधान पाया। विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों को बताया कि केवल अच्छे अंक ही नहीं, बल्कि समर्पण, दिशा और सतत परिश्रम सफलता की कुंजी है। एक वक्ता ने कहा, डिग्री के साथ-साथ स्किल्स का विकास भी आवश्यक है। आने वाला समय टेक्नोलॉजी और नवाचार का है, और हमें अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करना होगा।

समाज की गरिमामयी उपस्थति : आयोजन समिति के घनश्याम पालीवाल (महासभा संरक्षक), धर्मनारायण जोशी (अध्यक्ष), केशुलाल पालीवाल (कार्यकारी अध्यक्ष), किशन पालीवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजसमंद), भंवरलाल पालीवाल (महामंत्री), देवीलाल पालीवाल (केंद्रीय कार्यकारिणी कार्यालय मंत्री), गिरिजाशंकर मंडा (महासभा कोषाध्यक्ष), कैलाश जोशी (सामाजिक चेतना संगठन मंत्री), चन्द्रशेखर बागोरा (अध्यक्ष, राजसमंद) एवं राजेश जोशी (महामंत्री, राजसमंद) की प्रमुख भूमिका रही। संयोजक मंडल में छगनलाल पालीवाल (पिपलांत्री), विष्णु पालीवाल (धांयला), प्रकाश पालीवाल (चिकलवास), घनश्याम मेनारिया (गवारड़ी), परमानन्द जोशी (भवानी की भागल), गणेश पालीवाल (मोरवड़) सम्मिलित हैं। कॅरियर काउंसलिंग संयोजक मंडल में कपिल पालीवाल (पीपरड़ा), मुरलीधर जोशी (भवानी की भागल), धर्मेश पालीवाल (डिप्टी), डॉ. श्यामसुंदर पालीवाल (पीपरड़ा), प्रवीणजी जोशी (बामनहेड़ा), नीलेश पालीवाल (धर्मेटा) शामिल रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News