Thursday, 10 July 2025

जयपुर

ग्राम पंचायत ईटून्दा के सरपंच श्री अनु सिंह मीणा सरपंच / प्रशासक श्री परमेश्वर लाल मीणा के रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

paliwalwani
ग्राम पंचायत ईटून्दा के सरपंच श्री अनु सिंह मीणा सरपंच / प्रशासक श्री परमेश्वर लाल मीणा के रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ग्राम पंचायत ईटून्दा के सरपंच श्री अनु सिंह मीणा सरपंच / प्रशासक श्री परमेश्वर लाल मीणा के रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर. 

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्री अनु सिंह मीणा हाल सरपंच/प्रशासक, ग्राम पंचायत ईदून्दा द्वारा परिवादी  सफाई ठेकेठार द्वारा ग्राम पंचायत ईटून्दा में करवाये गये सफाई कार्य के 3.00 लाख रूपये के पैण्डिंग बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई।

परिवादी ने दिनांक 02.06.2025 को ग्राम पंचायत ईटून्दा में जाकर आरोपी श्री सरपंच / प्रशासक श्री अनु सिंह मीणा से सम्पर्क किया तो उसने परिवादी के सफाई कार्य के मात्र 1.20 लाख रूपये के बिल ही पास करने एवं उसमें से भी 60 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई। 

जिस पर दिनांक 06.06.2025 को परिवादी को आरोपी के पास भेजकर रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी सरपंच / प्रशासक श्री अनु सिंह द्वारा परिवादी से 60 हजार रूपये की मांग की गई तथा कहा कि लेबर को भी मैं ही भुगतान करूंगा तथा जे.टी.ओ. एवं सचिव के लिये पैण्डिंग बिलों एवं एम.बी. बुक भरवाने की एवज में क्रमशः 2 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत रिश्वत राशि व शेष राशि स्वयं के लिये मांग की गई। 

दिनांक 12.06.2025 को परिवादी ने सफाई कार्य में लगी लेबर को 36 हजार रूपये का नकद भुगतान करने के पश्चात् दिनांक 24.06.2025 को परिवादी को पुनः सरपंच श्री अनु सिंह के पास जाकर अपने पैण्डिंग बिलों के भुगतान की संबंध में रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया तो 24,000 रूपये रिश्वत की मांग की तथा उक्त रिश्वत राशि में से 2 प्रतिशत जे.टी.ओ. को और 5 प्रतिशत सचिव के लिये भी रिश्वत की मांग की गई। 

आज दिनांक 09.07.2025 को आरोपी द्वारा की गई रिश्वत राशि मांग के अनुसरण में आरोपी सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत ईटून्दा में ही परिवादी श्री गोविन्द प्रसाद से 24000 रूपये की रिश्वत राशि अपने मध्यस्थ परिचित व्यक्ति श्री परमेश्वर लाल मीणा के मार्फत ग्रहण की गई। उक्त रिश्वत राशि आरोपी श्री परमेश्वर लाल मीणा द्वारा अपने हाथों से ग्रहण कर गिनना पाया गया। आरोपियों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा ग्राम पंचायत ईटून्दा में करवाये गये सफाई कार्य के पैण्डिंग बिलों के भुगतान करने की एवज में 24000 रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक श्री कालुराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा प्रथम के नेतृत्व में आज दिनांक 09.07.2025 को श्री पारसमल, उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री अनु सिंह मीणा हाल सरपंच / प्रशासक, ग्राम पंचायत ईटून्दा द्वारा अपने परिचित मध्यस्थ श्री परमेश्वर लाल

मीणा को 24000 रूपये की रिश्वत राशि दिलवाई गई जिसकों बरामद किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

  • कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News