महाराष्ट्र
पालीवाल गौरव : खुशी पालीवाल, दिशा पालीवाल को सीए परीक्षा में सफलता
indoremeripehchan.in
अहमद नगर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बागोल के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री ताराशंकर जी बागोरा वर्तमान निवास अहमदनगर, महाराष्ट्र की सुपौत्री श्री कन्हैयालाल जी पालीवाल एवं श्री मनोहर जी पालीवाल की सुपुत्री खुशी पालीवाल एवं दिशा पालीवाल ने सीए बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम सीए फाउंडेशन परीक्षा में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने परिवार, गांव एवं पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने का कीर्तिमान स्थापित किया.
इस मौके पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम दवे, भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री ललित पालीवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, श्री मनोज जोशी दरबार, पप्पु जोशी, पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश दवे, पूर्व कार्यकरणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय, पालीवाल जीम के संचालक श्री कन्हैयालाल व्यास, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा, संपादक श्री सुनील पालीवाल, श्री अखिलेश जोशी (पालीवाल जय अंबे ग्रुप), श्री घनश्याम व्यास, श्री राजेश जोशी (जोशी डेरी), श्री पुलकित पुरोहित (श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल), श्री पुष्पेन्द्र पालीवाल, श्री धर्मेन्द्र जोशी, श्री विनोद जोशी श्री मुकेश जोशी, श्री नरेन्द्र बागोरा, श्री कैलाश पालीवाल, श्री कैलाश दवे (पालीवाल न्यूज), श्री आयुष पालीवाल, पालीवाल सोश्यल ग्रुप के श्री धर्मेंद्र पुरोहित, संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश जोशी, उड़ता इंदौर के संपादक श्री लोकेंद्र बागोरा, सांवरिया रामायण मंडल के श्री सचिन व्यास, श्री घनश्याम जोशी सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं खुशी पालीवाल, दिशा पालीवाल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दी. उक्त जानकारी सांवरिया रामायण मंडल के श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.
हम सभी प्रभु श्री चारभुजानाथ जी एवं प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण जी से प्रार्थना करते है कि दोनों बालिकाओं को हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर हो एवं समस्त इम्तहान में इसी प्रकार सफल होकर अपना, अपने परिवार, गांव एवं पालीवाल समाज का नाम रोशन कर देश की सेवा में अपना योगदान दे.