Thursday, 13 November 2025

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायत चुनाव का ऐलान : परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे

paliwalwani
महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायत चुनाव का ऐलान : परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे
महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायत चुनाव का ऐलान : परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे

मुंबई. महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायत चुनाव का ऐलान किया गया. 2 दिसंबर 2025 को मतदान होगा और 3 दिसंबर 2025 को नतीजे आएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, BMC और अन्य महानगरपालिका चुनाव जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद होगा. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर तीसरे सप्ताह में आएगा.

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं.”

13,355 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

सीनियर आईएएस अधिकारी दिनेश वाघमारे आगे कहा इन स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में योग्य मतदाताओं की संख्या 1.7 करोड़ है. चुनाव के लिए 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करते हुए मतदान होगा.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कब?

उन्होंने बताया कि नगरपरिषद और नगरपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. दिनेश वाघमारे ने ये भी बताया कि मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के हिसाब से होगा.

कब होंगे बीएमसी चुनाव?

वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीएमसी और अन्य महानगरपालिका चुनाव अगले साल में होंगे. जनवरी में मकर संक्राति के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा. इससे पहले 15 अक्टूबर 2025 को आगामी निकाय चुनावों को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मुंबई में बैठक की थी.

MNS प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी के अन्य नेता मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले थे. जहां चुनावों से जुड़े कई अहम मसले उठाए गए थे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की गई थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News