राजसमन्द
सेंट पॉल सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजसमंद में अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
paliwalwani
Annu Rathore रुद्रांजली
राजसमंद.
राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भव्य व रंगारंग अलंकरण समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमान सवाई सिंह जी राठौड़, सी.आई,राजनगर थाना और विशिष्ट अतिथि आरएएस अधिकारी, श्रीमती आशा गवारिया, जी.एस.टी. विभाग राजसमंद के सान्निध्य में हुआ. प्रारंभ में बैंड की मधुर धुन के साथ अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया.
संस्था प्रधान फादर जॉनी मैथ्यू के साथ अतिथियों ने ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण किया. परेड सलामी के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि द्वारा हेड बॉय आयुष कुमावत, हेड गर्ल भव्या गोखरू, दल नायक, अनुशासन प्रभारी के साथ सभी कक्षा मॉनिटरों को बैज द्वारा अलंकृत करते हुए शपथ दिलाई गई.
इस दौरान सी.आई. सवाई सिंह जी ने हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ सभी दल नायकों और क्लास मॉनिटर को सलाह दी कि आपको जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका पूरा ईमानदारी से निर्वहन करें. यह आपके जीवन की पहली शुरुआत है, अपने आप को ऐसा बनाए की दूसरे आपसे प्रेरित हो.
विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा गवारिया ने विद्यार्थियों की सराहना की तथा अपने स्वयं के जीवन संघर्ष की कहानी बताते हुए छात्रों को नियमित रूप से पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुत्तियां दी. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हुआ.