Tuesday, 08 July 2025

इंदौर

भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में 13 जुलाई से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री मुखारविंद से...

Anil Bagora-Sunil Paliwal
भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में 13 जुलाई से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री मुखारविंद से...
भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में 13 जुलाई से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री मुखारविंद से...

पालीवाल वाणी ब्यूरों : अनिल बागोरा-सुनील पालीवाल

इंदौर. भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ के श्री जयेश व्यास और सुप्रसिद्व सुफी गायक श्री कपिल पुरोहित, श्री संतोष बागोरा अध्यक्ष एंव प्रभारी पद पर श्री करुणानिधि जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में दिनांक 13 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 से शाम 6.00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं.

श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को प्रात : 11.00 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर से प्रस्थान होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई, पुन : मंदिर परिसर पहुंचेगी, इस मौके पर शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहकर पुष्प वर्षा से स्वागत, वंदन, अभिनंदन करेंगे.

कार्यक्रम स्थल : श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला, 42, जूना तुकोगंज हेमिल्टन रोड इंदौर पर दिनांक 13 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 से शाम 6.00 बजे तक श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेगें. 

सांस्कृतिक आयोजन : पंड़ित अशोक नागर, शाजापुर मंच संचालन, हास्य व्यंग्य एवं सबरस कवि, श्री अशोक भाटी जी, उज्जैन हास्य, आध्यात्म एवं कवि सबरस, सोनल जैन सुरत (गुजरात), श्रृंगार एवं देशभक्ति, राजेन्द्र जैन कमासिया, हास्य व्यंग्य हिंदी एवं मालवी भाषा में अपनी ओर धार्मिक श्रोत्राओं को अपनी प्रस्तृति देंगें.

  • रूद्व पूजा : दिनांक 14 जूलाई 2025 सोमवार को दोहपर 12.00 बजे से आरंभ
  • सुंदर कांड पाठ : दिनांक 15 जुलाई मंगलवार को रात्रि 8.00 बजे से आरंभ
  • खाटू श्याम जी भजन संध्या : दिनांक 19 जुलाई शनिवार, शाम 7.00 बजे से आरंभ

सुचना : सभी धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पालीवाल धर्मशाला श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में आयोजित होंगे. जिसमें आप सभी परिजनों के साथ सादर आमंत्रित हैं. 

आयोजक : भागवत सेवा समिति इंदौर, निवेदक : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन राजबाड़ा ईकाई के तत्वाधान में समस्त आयोजन संपन्न होगें. 

बता दे : भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री श्रीमुख से वाचन होगा. यह कार्यक्रम आपस में परिजनों और धार्मिकता और ज्ञान से जोड़ने का एक प्रयास समिति के माध्यम से लगातार किया जा रहा हैं.

भागवत सेवा समिति के मुख्य कार्यक्रम श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी दिनांक 13 से 19 जुलाई 2025 तक श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण, पालीवाल समाज भवन, महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर मध्य प्रदेश पर आयोजित किया जा रहा हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News