इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री पंकज दवे का दुबई में आकस्किम निधन, अंतिम यात्रा कल
अनिल बागोरा, कैलाश दवे
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा श्री पंकज पिता प्रेमशंकर मयाराम जी दवे (बामण टुंकड़ा) का आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को दुबई में आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 8 जुलाई, 2025 मंगलवार को शाम 5.00 बजे निज निवास 34 जूनी कसेरा बाखल, इंदौर, मध्य प्रदेश (खजुरी बाजार के पास) से रामबाग मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेंगी.
आप सर्वश्री रामचंद्र दवे, सोहनलाल दवे, नंदकिशोर दवे, हरिशंकर दवे के भतीजे एवं धर्मेंद्र दवे, लक्ष्मीकांत दवे, मांगीलाल दवे, पवन दवे, भगवतीलाल दवे के छोटे भाई तथा भरत दवे, ललित दवे, संतोष दवे, घनश्याम दवे, प्रवीण दवे, विष्णु दवे के बड़े भाई साहब और माधव दवे, पार्थ दवे के काकाजी थे.
- पालीवाल वाणी ब्यूरों : अनिल बागोरा, कैलाश दवे