इंदौर
इंदौर की संस्था सेवादार ने ‘वाहेगुरु’ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर की संस्था सेवादार ने इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में अपना नाम दर्ज
इंदौर. एक सामूहिक कार्यक्रम में 1,500 से अधिक लोगों ने 6 जुलाई 2025 को एक साथ 80 बार (कुल 1 लाख 20 हज़ार बार) ‘वाहेगुरु’ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
भारत के मध्य प्रदेश के इंदौर की संस्था सेवादार ने एक उल्लेखनीय आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित कर इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में अपना नाम दर्ज कराया. इंदौर के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में 1,500 से अधिक भक्त एक साथ कम से कम 80 बार ‘वाहेगुरु’ लिखने के लिए एकत्रित हुए, जो गहरी भक्ति और सामूहिक आध्यात्मिक एकता का प्रदर्शन था. सभी ने बहुत ही काम समय में कुल 1 लाख 20 हज़ार बार ‘वाहेगुरु’ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
इस अनूठे सामूहिक लेखन कार्यक्रम को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में दर्ज किया गया, जो इंदौर शहर के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है. डॉ. गजेंद्र नारंग (वाईस प्रेसिडेंट-एशियाई देश, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस), डॉ. जितेंद्र तलरेजा (शिक्षाविद्) और श्री संजय पंजवानी (वाईस प्रेसिडेंट-वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस) द्वारा श्री सतबीर सिंह (सनी) टुटेजा (अध्यक्ष, संस्था सेवादार) को प्रमाण पत्र (प्रोविशनल) प्रदान किया गया.
यह प्रतिष्ठित समारोह श्री जसप्रीत सिंह करमसर (अध्यक्ष-धर्म प्रचार समिति,दिल्ली), श्री गुरमीत सिंह भाटिया (कार्यकारी सदस्य- डीएसजीएमसी), श्री मनजीत सिंह (रिंकू) भाटिया (संरक्षक-संस्था सेवादार) अन्य विशिष्ट एवं आध्यात्मिक अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ. इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जसमीत भाटिया ने की.