उदयपुर
सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया उदयपुर एवं भारत सरकार श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा महिलाओं के लिए खुला मंच
paliwalwani
उदयपुर. सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया उदयपुर एवं भारत सरकार श्रम रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर द्वारा तीन दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज दूसरे दिन महिलाओं के लिए खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक श्रीमान पुनीत गौतम जी और सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान सौरभ गुप्ता जी की अनुमति से व उनकी उपस्थिती में कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के राजकुमार गौड़ जी ने मुख्य वक्ता में अपने विचार व्यक्त कर संगठन तो मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया.
संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीमान गिरिराज माली जी और संगठन जिला संयोजक श्रीमान रोशन लाल जी माली ने अपने विचार व्यक्त कर महिलाओं को खुला मंच प्रदान करने के लिए उनसे मंच पर आने का आह्वान, अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के अध्यक्ष गोविंद लाल ओड ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मजदुर महिलाओं की चुनौतीभरी समस्याओं पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर अवगत कराया.
जिसमें महिलाओं ने अपनी संघर्ष बड़ी कहानी और क्या-क्या समस्याएं आती है एवं समाज में उनकी क्या भूमिका रहती है किस तरह वह सशक्त हो, किस तरह आगे बढ़े हर विषय पर महिलाओं ने महिलाओं से बात की और उनकी पीड़ा सुनी और चुनौती भरी जिंदगी को किस तरह आगे ले जाएं, उन्हें किस तरह हम सहायता दिलवाएं.
इन सब विषयों पर आज महिलाओं ने बात की इस कार्यक्रम का नेतृत्व उदयपुर संगठन मंत्री श्रीमती गीता जी पथेडा ने किया और अपने उद्बोधन में लीडरशिप के गुण बताएं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण पर जानकारी दी. संगठन की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला मेघवाल ने अपने विचार रखे और संगठन के बारे में जानकारी प्रदान की. राष्ट्रीय घरेलू महिला कर्मचारी संगठन से रेखा भटनागर ने अपने विचार रखकर महिलाओं को आगे बढ़ाने की भूमिका पर प्रकाश डाला.
हिरण मगरी सेक्टर 5 से भगवती वर्मा ने महिलाओं को संबोधित कर अपने विचार रखें, बंजारा बस्ती हिरण मगरी से लीलाबाई ने अपनी आप बीती सुना कर अपनी समस्याओं के बारे में हम सभी को अवगत कराया और आगे निवारण के लिए हमसे मदद मांगी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर जिले की विभिन्न कच्ची बस्तियां शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विशेषतर महिलाओं ने और आज पूरा सत्र महिलाओं के विश्व पर बात हुई या महिलाओं के नाम रहा. जिसमें देवरा कॉलोनी प्रताप नगर से रामी बाई,राधा बाई,रेखा मेघवाल, सूरजपोल भोइवाड़ा से राजकुमारी माली, लाल मंजरी सेक्टर 9 से सुगना नाथ, आवरी माता कच्ची बस्ती से भाग्यवंती बावरी, आकाशवाणी कॉलोनी माधुरी से माया जी, सुंदर बात से किरण गुप्ता जी, मनोहरपुरा से नूपुर नारी सेवा संस्थान की कंचन जी, सवीना से शिवा कवर जी, मल्ला तलाई से साबू बाई, रवि कुमार माली सूरजपोल आदि कार्यकर्ताओं ने खुला मंच पर अपनी खुलकर बात कर सभी को आगे बढ़ाने में महिलाओं की योगदान को याद किया और अपनी अपनी संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में सभी को अपने अनुभव साझा किया कार्यक्रम के संचालन झाडोल ब्लॉक के अध्यक्ष गौरीशंकर जी ने किया. कार्यक्रम में हेमंत कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.