इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर देव शयनी एकादशी के पावन पर्व पर आप सभी सादर आमंत्रित
paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्त बागोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 6 जुलाई 2025 रविवार को पालीवाल समाज धर्मशाला स्थित श्री चारभुजानाथ जी मंदिर में देव शयनी एकादशी के पावन पर्व पर कथा एवं श्रीजी की महा आरती यजमान श्री ओमप्रकाश भेरूलाल जी जोशी (ग्राम.उथनोल) को सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं, इस अवसर पर आप सभी समाज जन, साथीगण परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं.
● दिनांक : 6 जुलाई 2025 रविवार
● समय : रात्रि 9ः00 बजे से
● स्थान : श्री चारभुजानाथ जी मंदिर, पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, महाराणा प्रताप मार्ग, इंदौर, मध्य प्रदेश
● नोट : आरती का समय रात्रि 11ः00 बजे
● निवेदक : श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजयशंकर जी जोशी, उत्सवमंत्री पुरूषोतम जी बागोरा एवं प्रभारी उत्सव मंत्री श्री जमनालाल जी व्यास
!! आप सभी सादर आमंत्रित हैं... !!
● ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●