देश-विदेश
Budget 2025: किसान से लेकर महिलाओं तक… बजट में आम लोगों की क्या हैं 10 बड़ी उम्मीदें, जानिए विस्तार से
PushplataBudget 2025: कुछ घंटे बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट को सदन के पटल पर रखेंगी। इसके बाद उनका बजट भाषण शुरू होगा। बजट में देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक राहत की उम्मीद जता रहे हैं। बजट में किसानों को उम्मीद है कि किसान सम्मान निधि बढ़ाई जाएगी, वहीं युवाओं को भी काफी उम्मीद हैं।
जानें बजट से क्या हैं 10 बड़ी उम्मीदें
- मोदी सरकार के आम बजट से महिलाओं को काफी उम्मीद है। पिछले बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। अब महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस बार इससे भी अधिक रुपए आवंटित करेगी। महिलाएं काफी समय से ‘समान काम के लिए समान वेतन’ की मांग कर रही हैं। इस मांग को लेकर कुछ बड़ी घोषणा सरकार कर सकती है।
- मोदी सरकार के बजट से किसानों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। किसान सम्मान निधि में वृद्धि की जा सकती है। वहीं सरकार एमएसपी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार 5 लाख रुपये तक कर सकती है।
- छोटे और मध्यम उद्योग के लिए मोदी सरकार मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस कर सकती है। कहा जा रहा है कि बजट में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा सकता है और स्टार्टअप टैक्स में कमी की जा सकती है।
- मोदी सरकार का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने का हो सकता है। बजट में सरकार ग्रामीण और कृषि क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर सकती है। सरकार ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
- बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीद है। मिडिल क्लासस्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहा है। वहीं 80C में छूट की सीमा बढ़ाने की भी उम्मीद कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।
- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर को उम्मीद है कि बजट में उनके लिए कुछ बड़े ऐलान किया जा सकते हैं। सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर कुछ ऐलान कर सकती है, जिससे इनकी बिक्री बढ़ेगी और कीमतों में भी कमी आएगी।
- मोदी सरकार अपने बजट में टूरिज्म और डिफेंस सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। सरकार का पूरा फोकस भारत को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में काम करने का है। जबकि भारत के पड़ोसी देशों की गतिविधियों को देखते हुए सरकार डिफेंस बजट में भी वृद्धि कर सकती है।
- सरकार बजट में रेहड़ी और पटरी वालों के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने की कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। दरअसल रेहड़ी पटरी वालों को अपनी दुकान लगाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
- बजट में रेलवे को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से ट्रेन किराए में छूट मिल सकती है। यह छूट कोरोना से पहले भी मिलती थी लेकिन उसके बाद बंद हो गई थी।
- बजट में आम आदमी उम्मीद कर रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो लॉजिस्टिक्स की कीमत में भी कमी आएगी।