Sunday, 20 July 2025

देश-विदेश

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के बीच 14 लोगों की मौत : 12 लापता

paliwalwani
दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के बीच 14 लोगों की मौत : 12 लापता
दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के बीच 14 लोगों की मौत : 12 लापता

सियोल. (AP) दक्षिण कोरिया में पांच दिन से हो रही भारी बारिश के कारण वर्षाजनित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लापता हो गए। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि बारिश के कारण रविवार को एक मकान के ढह जाने से वहां रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई और सियोल के उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योंग शहर में एक अन्य व्यक्ति उफनती नदी में बह जाने के बाद मृत पाया गया। 

मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी शहर सानचियोंग में रविवार को भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटना, मकान ढहने और अचानक बाढ़ आ जाने के कारण आठ लोग मृत पाए गए जबकि छह अन्य लोग लापता हो गए। मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गैप्योंग और दक्षिणी शहर ग्वांगजू में छह लोग लापता हैं।

पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक डूबी हुई कार में तीन लोग मृत पाए गए थे और भारी बारिश के दौरान सियोल के दक्षिण स्थित ओसान में एक ओवरपास की दीवार ढह जाने के बाद मिट्टी तथा कंक्रीट में कार दब गई, जिस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक लगभग 3,840 लोगों को मजबूरन अपने घरों को खाली करना पड़ा।

एपी यासिर नेत्रपाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News