अपराध

हत्या कर शव को दफना दिया : दो आरोपी गिरफ्तार

Paliwalwani
हत्या कर शव को दफना दिया : दो आरोपी गिरफ्तार
हत्या कर शव को दफना दिया : दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : धमतरी पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। साथ आरोपियों द्वारा दफनाए गए लाश को भी कब्र से बाहर निकालकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अरोपियों ने कल युवक की हत्या कर लाश दफना दिया था। फिलहाल मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मामला अजुनी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की टीम ने चारामा निवासी किशोर देवांगन के हत्या के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकाने से मृतक की लाश को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दो दिन के भीतर दो लोगों को मौत के घाट उतारा था। बता दें कि एक दिन पहले भी पुलिस की टीम को सोनामगर में भी पुल के नीचे लाश मिली थी। फिलहाल पुलिस दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने इस ​जघन्य अपराध को क्यों अंजाम दिया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News