Sunday, 13 July 2025

मध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अर्चना सिंगरौल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

indoremeripehchan.in
सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अर्चना सिंगरौल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र
सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अर्चना सिंगरौल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र

पन्ना. समाजसेविका लोधी अर्चना सिंगरौल, पवई पन्ना मध्य प्रदेश कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रमुख मांग रखते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की गई.

समाजसेविका लोधी अर्चना सिंगरौल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार भी निरंतर बढ़ रहा हैं. यह न केवल हमारी संस्कृति और मूल्यों के लिए खतरा है, बल्कि यह हमारे बच्चों और युवाओं के लिए भी हानिकारक हो सकता हैं. सरकार इस मामले को लेकर गंभी नहीं हैं, इस कारण सोशल मीडिया में आए दिन अश्लील और आपत्तिजनक साम्रगी परोसी जा रही है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं. समय रहते अगर नहीं रोका गया तो आने वाले समय में हमारी संस्कृति और मुल्यों के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा.

KHF संगठन की प्रमुख मांगें

1. सख्त नियमन : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के लिए सख्त नियमन और विनियमन लागू किए जाएं, ताकि अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार रोका जा सके.

2. निगरानी तंत्र : एक प्रभावी निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए, जो अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री की पहचान कर सके और उसे तुरंत हटाया जा सके.

3. जागरूकता अभियान : सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों को इसके खतरों के बारे में पता चल सके.

4. कानूनी कार्रवाई : अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

हमारा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध है कि आप इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और आवश्यक कार्रवाई करें. हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और हमारे देश को एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज बना सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News