Thursday, 10 July 2025

अपराध

पत्नी का सिर काटकर रात के 1 बजे थाने में लेकर पहुंचा पति

paliwalwani
पत्नी का सिर काटकर रात के 1 बजे थाने में लेकर पहुंचा पति
पत्नी का सिर काटकर रात के 1 बजे थाने में लेकर पहुंचा पति

कर्नाटक.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात के 1.00 बजे पति पत्नी का सिर काटकर थाने में लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा सिर दखकर पुलिसकर्मी खुद दहल गए। आरोपी पति ने जुर्म कबूल कर लिया है। दंपति का एक बच्चा भी है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला राजधानी बेंगलुरु के अनेकल इलाके के हीललिगे गांव का है। यहां 28 वर्षीय युवक शंकर ने पत्नी मानसा (26) के साथ रहता था। दंपति किराए का घर लेकर रह रहे थे। शंकर पेशे से मजदूर है और रोज की तरह 3 जून की रात को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।

शंकर ने बताया कि वह 3 जून की रात को जल्दी काम खत्म कर अचानक घर लौट आया। वह घर पहुंचा, तो कथित तौर पर उसे पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ मिली। इस बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। इस घटना के बाद मानसा घर छोड़कर चली गई थी।

पिछले कुध दिनों से मानसा बार-बार घर आना-जाना लौटी। इसके बाद से शंकर को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। हत्या से एक रात पहले भी वह घर आई और काफी हंगामा किया। गुस्से में आकर 4 जून की रात शंकर ने कथित तौर पर मानसा की गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसका कटा हुआ सिर एक बैग में रखकर सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।

शंकर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सूर्यनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शंकर के आरोप कितने सही हैं और क्या हत्या पूर्व नियोजित थी।

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) सीके बाबा ने बताया, “पती-पत्नी के बीच रात में झगड़ा हुआ था। उसी दौरान पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन आया और जुर्म कबूल कर लिया। अफेयर की बात पता चलने के बाद दोनों के बीच पिछले हफ्ते से विवाद चल रहा था। उनका एक बच्चा भी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News