अपराध
मां ने बोला, पति को मार दे, बॉयफ्रेंड से शादी करा दूंगी : बेटी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर रची कत्ल की खौफनाक साजिश
indoremeripehchan.in
हत्या का खुलासा : पांच आरोपी गिरफ्तार, मां-बेटी और दोनों प्रेमी साजिश में शामिल
उत्तर प्रदेश.
मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी ही बेटी को पति की हत्या करने के लिए उकसाया। मामला 23 जून 205 की रात का है, जब सुभाष नामक व्यक्ति की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में यह एक रहस्यमयी हत्या लग रही थी, लेकिन अब पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्या की साजिश में खुद सुभाष की पत्नी, उसकी बेटी और बेटी का प्रेमी शामिल था। हत्या के पीछे कारण था अवैध संबंधों का जाल और प्रेम विवाह की सनक।
हत्या का खुलासा : पांच आरोपी गिरफ्तार, मां-बेटी और दोनों प्रेमी साजिश में शामिल
मेरठ पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, बेटी का प्रेमी अजगर उर्फ शिवम (उम्र 19 वर्ष), कविता का प्रेमी गुलजार (उम्र 42 वर्ष) और शिवम का साथी विपिन (उम्र 19 वर्ष) शामिल हैं। हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा (.315 बोर), कारतूस और वारदात में उपयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, साजिश रचने वालों ने पूरी योजना शातिर तरीके से तैयार की थी।
प्रेम में पागल बेटी ने की पिता की हत्या की तैयारी
सुभाष की छोटी बेटी सोनम अपने प्रेमी शिवम से शादी करना चाहती थी, लेकिन पिता इसके खिलाफ थे। दूसरी ओर, सुभाष की पत्नी कविता के भी गुलजार नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। जब सुभाष ने दोनों रिश्तों का विरोध करना शुरू किया, तो कविता ने बेटी को लालच दिया – "अगर तू अपने पापा को रास्ते से हटा दे, तो मैं तेरी शादी तेरे प्रेमी से करा दूंगी।"
खेत में घात लगाकर की गई थी हत्या, मां ने दी थी लोकेशन
हत्या की रात सुभाष खेत पर गया हुआ था। घर में मौजूद पत्नी कविता ने अपने प्रेमी गुलजार और बेटी को जानकारी दी कि सुभाष खेत में अकेला है। इसके बाद सोनम ने अपने प्रेमी शिवम को सूचित किया और दोनों प्रेमी मौके पर पहुंचे। खेत में सुभाष को घेरकर शिवम ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और पूछताछ के बाद पांचों को धर दबोचा।
अवैध रिश्तों का मकड़जाल बना कत्ल की वजह
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुभाष की बड़ी बेटी पहले ही प्रेम विवाह कर चुकी थी और अब छोटी बेटी भी ऐसा ही करना चाहती थी। इसके अलावा, सुभाष की पत्नी के भी कई जगह संबंध थे। सुभाष इन सभी बातों का विरोध करता था और यही उसकी हत्या का कारण बना। कविता ने न सिर्फ अपनी बेटी को उकसाया, बल्कि खुद अपने प्रेमी गुलजार के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और बेटी के प्रेमी को हत्या के लिए तैयार किया।
हत्या के बाद बेटे ने दर्ज कराई थी FIR
घटना के बाद सुभाष के बेटे ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुरुआत में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे तहकीकात आगे बढ़ी, शक की सुई घरवालों पर घूमने लगी। अंततः पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा राज खुल गया। मां-बेटी और दोनों प्रेमियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने भेजा जेल, हथियार और बाइक भी जब्त
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। अब सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मेरठ पुलिस का कहना है कि यह एक दुर्लभ मामला है जहां परिवार की ही योजना ने एक व्यक्ति की जान ले ली।
Meerut Murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी