इंदौर
पालीवाल क्रिकेट लीग (PCL) 2025 : क्रिकेट का रोमांच चरम पर, सेमीफाइनल में पहुंची चार टीम
paliwalwani
अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के युवाओं ने एक संकल्प लेकर क्रिकेट मैच कराने का निर्णय लिया और एक शानदार पहल करते हुए विभिन्न गांवों की टीम में युवाओं को जोड़ा और क्रिकेट मैच खेलने के लिए प्रेरित किया. पालीवाल क्रिकेट लीग (PCL) 2025 : के तीसरा चरण 5 जुलाई 2025 एवं चौथा चरण 6 जुलाई 2025 को श्रीराम जिम टर्फ मैदान, खजराना इंदौर पर आयोजित कर सभी मैच खेले गए. कड़े मुकाबले बहुत ही रोमांचकारी और मजेदार रहे. श्रीराम जिम के संचालक श्री दिनेश जोशी की अहम भूमिका रही.
इस मौके पर खेलप्रेमियों की तांलियों की गूंज ने मैच खेल रहे खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के आयोजक ने सूचारू रूप से व्यवस्था संभाली और इस व्यवस्थाओं को आने वाले सभी खेलप्रेमी और अतिथियों के साथ मैच खेल रहे खिलाड़ियों को आनंदमय माहौल में आनंद आ गया. कहां जाएं तो मैच में हर पल रोमांच छाया रहा और पूरे टूनामेंट को ऐतिहासिक मोड़ पर दिखाई दिया. वहीं तीसरे दिन 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें 6 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
- खजराना टाइगर्स (38/5) बनाम स्पार्टन्स (41/2) दृ विजेता : स्पार्टन्स, नदेवा नाइट राइडर्स (61/1) बनाम आरजी ग्रुप (60/4) : विजेताः नदेवा नाइट राइडर्स,
- माँ आशापुरी लायंस (44/5) बनाम साकरोदा वॉरियर्स (47/1) : विजेता : सकरोदा वॉरियर्स सम्मिलित रही, चौथे दिन 6 जुलाई 2025 को कुल 10 मैच खेले गए. जिसमें 16 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सेमीफाइनल में चार टीमें : इन मुकाबलों के आधार पर अंक तालिका में चार टीमें स्पार्टन्स, नदेवा नाइट राइडर्स, बालाजी लायन्स और श्री जी रॉयल्स ने सेमीफाइनल में पहुंची टीम.
मैच संचालन श्री धीरज जोशी, श्री मनीष जोशी, श्री हर्ष जोशी, श्री कपिल जोशी ने निभाई. कॉमेंट्री श्री मोनू जोशी, श्री लक्की जोशी ने की. खिलाड़ियों को मार्गदर्शन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री सतीश जोशी ने किया.
- आप भी मौजूर रहे : राकेश जोशी, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, भोलीराम त्रिवेदी, किशोर जोशी, जितेंद्र जोशी, विजय जोशी, भानु जोशी, सुरेश जोशी, श्रीराम जिम प्रमुख दिनेश जोशी, बबलू उपाध्याय, श्रवण जोशी आदि मौजूद रहें.
आभार श्री हीरालाल जोशी एवं श्री योगेश जोशी ने किया. आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु दर्शकों द्वारा नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिसमें कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित ने भी 2100 रूपए की सहयोग राशि प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया.