Monday, 04 August 2025

इंदौर

Paliwal Samaj : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू...

paliwalwani
Paliwal Samaj : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू...
Paliwal Samaj : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर द्वारा श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू...

अनिल बागोरा-कैलाश दवे-पुलकित पुरोहित

इंदौर.

इंदौर. श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वाधान में विगत 6 वर्षों से निरंतर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी में धर्मशाला परिसर में विराजमान प्राचीन श्री संगमेश्वर महादेव जी का श्रावण मास के पावन अवसर पर आचार्य श्री विजय पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) के सान्निध्य में समाज सदस्यों ने रुद्राभिषेक आयोजन में उत्साह पूर्व भाग ले रहे हैं. श्रावण महोत्सव पर विधिवत पूजा-अर्चना, महा आरती के साथ प्रतिदिन संपन्न हो रहा हैं.

श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल की ओर से पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा सभी धार्मिक सदस्यों ने अपना-अपना उल्लेखनीय योगदान देकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं. श्रावण महोत्सव में प्रतिदिन समाजजनों के साथ-साथ श्री संगमेश्वर महादेव भक्तों का जनसैलाब भी दर्शन कर रहा हैं. श्री संगमेश्वर महादेव को महाकाल राजा के स्वरूप में साज सज्जा कर प्रतिदिन प्रसाद का भोग लगाकर आरती की जा रही हैं. 

आपकी नजर में...! : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के परम भक्त एवं पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश भोलीराम जी दवे के अनुसार हर रोज बाबा का शृंगार अलग-अलग रूप में किया जा रहा हैं. शिव भक्त शृंगार कराने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. 

पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय कहते हैं कि भोले बाबा बहुत की भोले हैं. वो शृंगार और अभिषेक से ही प्रसन्न हो जाते हैं. बाबा का अभिषेक तथा शृंगार करने से मन को भी शांति मिलती है. मुझे जब भी मौका मिलता है, तभ्ब बाबा का शृंगार कर पुण्य लाभ कमाता हूं. आप भी मंदिर पहुंच कर लाभ जरूर लें.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित (राजू) ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रावण महोत्सव में प्रभु की सेवा करके आनंद आ गया. प्रभु को प्रतिदिन जल-दूध और दही से स्नान के बाद भोले के गले में पुष्पों का हार सुशोभित देखते ही बनता था, मानो तो त्रिपुंड व त्रिनेत्र से मुखारविंद दमक रहा है, जो हमारे समाज की प्रगति का संकेत हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News