Friday, 20 June 2025

अपराध

चर्चित कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : आरोपी ने 1.5 लाख रुपये के लिए हत्या करना कबुल किया

paliwalwani
चर्चित कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : आरोपी ने 1.5 लाख रुपये के लिए हत्या करना कबुल किया
चर्चित कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : आरोपी ने 1.5 लाख रुपये के लिए हत्या करना कबुल किया

हरियाणा. चर्चित कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 600 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इस सनसनीखेज केस में पुलिस का दावा है कि झज्जर के खैरपुर गांव निवासी सचिन उर्फ ढिल्लू ने महज 1.5 लाख रुपये के लिए हिमानी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रिमांड के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जांच में सामने आया है कि हिमानी और सचिन की जान-पहचान करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी झज्जर के कानौंदा गांव में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था और अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था। 27 फरवरी 2025 को हिमानी ने खुद फोन कर उसे अपने घर बुलाया था। वहीं पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

चार्जशीट के अनुसार विवाद के अगले दिन यानी 28 फरवरी 2025 को सचिन ने गुस्से में आकर मोबाइल चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक सूटकेस में बंद कर रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। हिमानी का शव 1 मार्च 2025 की सुबह सूटकेस में मिला था और उसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी।

हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के जेवर बहादुरगढ़ की एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर करीब 1.87 लाख रुपये का लोन ले लिया। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। हालांकि अभी एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके आधार पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। फिलहाल आरोपी सुनारिया जेल में बंद है।

हिमानी की मां सविता रानी ने इस मामले में पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस हत्या में अकेला सचिन शामिल नहीं हो सकता और इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे की भी 2011 में हत्या हो चुकी है और अब बेटी की हत्या ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।

हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर चर्चा में आई थीं। उनकी नृशंस हत्या ने न केवल राजनीतिक हलकों को झकझोर दिया है, बल्कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News