आमेट
भव्य कलश एवम श्री रामायण जी की पोथी यात्रा के साथ दिव्य श्री रामकथा सुनने जन समुह उमड़ा
Kishan Paliwal, M. Ajnab ... ✍आमेट। पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट के ब्रह्मलीन समाजसेवी स्व. मोड़ीराम जी बागोरा, स्व. हगामीबाई बागोरा, स्व. भंवरलाल जी बागोरा, स्व. बंशीलाल जी बागोरा के आशीवाद से बागोरा परिवार की ओर से दिव्य श्री राम कथा 19 से 27 दिसबंर 18 तक दोपहर 1 से 4 बजे तक विश्वकर्मा वाटिका आमेट जिला राजसमंद में आयोजित की जा रही है।
नगर के वाली रोड स्थित विश्वकर्मा वाटिका में 9 दिवसीय भव्य श्री दिव्य रामकथा के तहत बुधवार को कथा स्थल पर कथा वाचक संत लोकेशानन्द महाराज ने प्रथम दिवस कथा वाचन की। कथावाचन से पूर्व श्री रामायण जी की पोथी व संतों की आरती की गई। आरती मे कथा आयोजको सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कथा प्रारंभ करते हुए संत लोकेशानन्द कहां की श्री राम कथा के श्रवण से व्यक्तियों के पापो का नाश होकर पापी व्यक्तियो को भी सत मार्ग की ओर अग्रसर होने का रास्ता मिल जाता है। श्री राम ही सुमिरे,राम ही जपे श्री राम के नाम का जप हमेशा करते रहना चाहियें। रामनाम के जप से मनुष्य जीवन मे राम के चरित्र का लाभ मिलता है। रामायण जैसे पुराणों में संतो की महिमा का बड़ा बखान मिलता है। संतो के सानिध्य में ही भगवान श्री राम नर रूप में अपने जीवन की शुरुआत करते हुए ऋषियों की रक्षा कर राक्षसो का विनाश किया। कथा आरंभ से पूर्व आयोजको द्वारा नगर के आराध्य भगवान श्री जय सिंह श्याम के मंदिर प्रांगण से कथा वाचक संत लोकेशानन्द महाराज व सम्मानित संतो के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रामायण जी की पोथी यात्रा निकाली गई। आठ भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण भी निकाला गया। पोथी यात्रा में बेंड बाजे.घोड़े.रथ बग्गी के साथ मे बड़ी संख्या में मातृशक्ति विशेष वेशभूषा के साथ माथे पर कलश लेकर यात्रा के शामिल हुई। शोभायात्रा जय सिंह श्याम मन्दिर से प्रारंभ होकर बड़ी पोल, लक्ष्मीबाजार, बस स्टैंड होते हुए कथा स्थल पहुची। शोभायात्रा में कथावाचक संत लोकेशानन्द महाराज.संत महामंडलेश्वर संत श्री सीताराम दास झडोल, सियाराम दास बाहर का अखाड़ा.सन्त मुमुक्षु राम रामद्वारा आमेट.संत हरि दास आड़ावाला आश्रम. कथा आयोजक जगदीशचंद्र बागोरा, लक्ष्मीनारायण बागोरा. भाजपा पार्षद राजेश पालीवाल, पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत, रतन सिंह राठौड़, प्रकाश पालीवाल, कन्हैया लाल बागोरा, ललित पालीवाल, पुरषोत्तम पालीवाल, नारायण लाल बागोरा, तुलसीराम पालीवाल, नंदलाल , पालीवाल, दयाशंकर बागोरा, जगदीश पालीवाल, हीरा दवे, राजकुमार जी, यशवंत पालीवाल, विशेष रूप से पालीवाल समाज इंदौर कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल सहित बडी संख्या में महिला-पुरूष श्रंद्रालुओ ने श्रद्वापूर्वक भाग लिया। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे के बीच चल रही है। श्रद्वालुजन उत्साहपूर्वक कथा सुनने आ रहे है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल, एम.अजनबी-आमेट...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*