आमेट
अणुव्रत काव्य धारा में कवियों ने बहाई सुरों की सरिता, कवियों को साहित्य व ऊपरना ओढाकर किया सम्मान
M. Ajnabee
आमेट : (एम. अजनबी...) नगर के तेरापंथ सभा भवन में अणुव्रत विश्व भारतीय सोसायटी के तत्वाधान में 74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत समिति आमेट द्वारा आयोजित अणुव्रत काव्य-धारा में स्थानीय प्रबुद्ध कवियों ने सुरों की सरिता के द्वारा अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्प को काव्य के रूप में प्रस्तुत कर सभी को अणुव्रत के रंग से सरोबार कर दिया. अणुव्रत काव्यधारा कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा ने की. जबकि मुख्य अतिथि सभा संरक्षक महेंद्र बोहरा, विशेष अतिथि के रुप में तेरापंथ सभा के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र बाफना, प्रेक्षा प्रशिक्षक मिश्री लाल चौधरी, सभा मंत्री के ज्ञानेश्वर मेहता, अणुव्रत समिति मंत्री मोतीलाल डांगी, शिक्षक दूल्हेसिंह झाला, प्रवीण ओस्तवाल, तुलसी अमृत विद्यापीठ की प्रिंसिपल श्रीमती सुमित्रा चौहान, महिला मंडल अध्यक्ष मीना गेलड़ा उपस्थित थे. अणुव्रत काव्या धारा में नगर के साहित्यकार एवं कवि विजय सिंह राव, प्रकाश बड़ोला, राजा बाबू, नरेंद्र श्री श्री माल, मनोहर पीतलिया, कुंदनमल कुंदन रचित लोढ़ा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पवन कच्छारा, अंजलि बाफना, प्राची कोठारी ने अणुव्रत नशा मुक्ति, सद्भावना, नैतिकता, अहिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, जीवन विज्ञान आदि सम -सामयिक विषयों पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर पूरी परिषद को अपनी ओजस्वी वाणी से ओत-प्रोत कर दिया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अणुविभा के फेसबुक पेज द्वारा पूरे देश भर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण द्वारा किया गया. स्वागत अणुव्रत समिति अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा ने किया. कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती रेनू छाजेड़ ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित निर्मल गेलड़ा, सुभाष कोठारी, पारस पामेचा, सुदीप छाजेड़, अशोक गेलड़ा, मूलचंद बोलियां, विपुल पितलिया, संगीता पामेचा आदि उपस्थित थे. लाइव प्रसारण में सहयोग तेरापंथ किशोर मंडल संयोजक प्रथम भंडारी व सहसंयोजक भाविन कोठारी ने किया. अणुव्रत आचार संहिता के 11 संकल्पों को महेंद्र बोहरा द्वारा ग्रहण करवाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को साहित्य व ऊपरना ओढाकर सम्मान किया गया. आभार ज्ञापन मोतीलाल डांगी ने किया.