आमेट
आमेट महाविद्यालय में गुरूवंदन कार्यक्रम आयोजित
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वावधान में गुरूवंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्य डां.मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामस्नेही सम्प्रदाय के आमेट रामद्रारा के मंहत मुमुक्षु राम महाराज तथा विशिष्ट अतिथि पैंशनर समाज आमेट अध्यक्ष मदनलाल पुरोहित थे। शारिरीक दूरी के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत मुमुक्षु राम महाराज ने कहां की शिक्षक केवल अथंप्राप्ति तक सीमित न होकर चरित्र निर्माण एवं आध्यात्मिक लक्ष्यों को प्राप्त करने वाली भी होनी चाहिए। मदनलाल पुरोहित ने गुरू शिष्य परम्परा की निरन्तरता बनाएं रखने का आव्हान किया। अध्यक्षीय उद्बबोधन मे प्राचार्य ने राष्ट्र के हित में शिक्षा, राष्ट्र के हित में शिक्षक एवं शिक्षक के हित में समाज आदि सूत्रों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था के आदर्श को रेखांकित किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्रसिंह, गंभीरसिंह, संत रामशरण आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406