आमेट
आमेट धार्मिक : मूर्ति स्थापना के साथ ही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. दो दिवसीय मंदिर मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को सेवा सत्संग समिति व आमेट राजमहल सहित भामाशाहो के द्वारा दिये गए आर्थिक सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शिव परिवार, राम दरबार मंदिर, हनुमानजी के मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के साथ ही मंदिर के धार्मिक महोत्सव का समापन हो गया. इससे पूर्व प्रात : 7 : 00 बजे पंडित भंवरलाल पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल सहित 11 विख्यात पंडितो द्वारा सभी भगवान की मूर्तियों, ध्वजा दण्ड की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई व शुभ मुहूर्त में प्रात : 9 : 00 बजे ज्ञानेंद्र सिंह जिलोला के द्वारा घोड़े पर सवार होकर मंदिर के तोरण की पूजा-अर्चना करते हुए महामण्डलेश्वर संत सीताराम दास, संत हरिदास आडावाड़ा, मुमक्षुराम रामद्वारा आमेट, मोनी रामदास रोकड़िया हनुमान, संतदास झडोल, सियारामदास बाहर का अखाडा, बह्मचारी महाराज, विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, समिति के अध्यक्ष भेरू सिंह भाटी, मदन लाल पुरोहित, भंवर सिंह चुंडावत, पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत, उप प्रधान सज्जन सिंह सोंलंकी, फतहसिह भाटी, कल्याण सिह भाटी, ब्रिज गोपाल मालू, विष्णु सोमानी, अर्जुन सिंह उदावत, अर्जुन सिंह चूंडावत, तेज सिंह चूंडावत, जयसिंह भाटी, मनोहरलाल शर्मा, नारायणलाल कंसारा, सुनील ग़ांधी, विजयसिह राव, रमन कंसारा, माधव सिंह पँवार, सोहनलाल टेलर, पंकज टेलर, तुलसीराम पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, नंदकिशोर कंसारा, पुरूषोत्तम पालीवाल, ललित पालीवाल, शंकरलाल पालीवाल, धर्मेश छीपा, राजेश पालीवाल, किशनलाल छीपा, कैलाश सोनी, मनोहर पितलिया, संजय सिंधी, ओम पालीवाल सहित समिति के सदस्यगण व धर्म प्रेमी श्रधालुओ ने मंदिर में प्रवेश किया. तथा विधि विधान पूर्वक मूर्तियो की स्थापना करवाने के बाद सभी आगुन्तक मेहमानों के द्वारा यज्ञ पुर्णाहुति के लिए आहुतियां देकर व यथाशक्ति पंडितो को दान पुण्य करवाते हुए यज्ञ संपन्न करवाया गया. यज्ञ पुर्णाहुति के तपश्चात महाआरती की गई एवं महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओ में वितरण किया गया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️