आमेट
आमेट परिक्रमा : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर तथा दैहात क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली एवं धूलण्डी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। नगर के विभिन्न चौराहों पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया तथा सोमवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में सभी वर्ग के लोगों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से रंग खेल कर एक दूसरे को बधाई दी। होली के अवसर पर नगर के होलीथान, खटीक मोहल्ला, वराई दरवाजा, गांधी चौराहा, रेलवे स्टेशन, रेगर मोहल्ला सहित ग्रामीण इलाकों में होलिका दहन किया गया। वही सोमवार को रंगों का त्योहार धुलंडी बड़ी धूमधाम से मनाते हुए लोगों ने प्रेम भाव से एक दूसरे पर रंग लगाया। साथ ही महिलाओं द्वारा दशा माता के पाठ पर जाकर दशा माता की कहानी कहने का पर्व शुरू किया।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️